जोधपुर: उत्तर - पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत शनिवार को रेलवे ने औचक जांच कर 1160 यात्री बिना टिकट के यात्रा करते हुए पकड़े. जिसके बाद रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से 6 लाख 35 हजार रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया.
1160 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के नेतृत्व में मंडल में चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान के तहत शनिवार को टिकट चेकिंग स्टाफ को मंडल के विभिन्न रेल खंडों पर आकस्मिक जांच के लिए भेजा गया था. इस दौरान विभिन्न गाड़ियों में 1160 यात्री बिना टिकट और अनियमित यात्रा करते पकड़े गए जिनसे 6 लाख 34 हजार 322 रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई है.
बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से जुर्माना भी वसूला गया
गौरतलब है कि इस महीने यह तीसरा मौका है जब एक ही दिन में बिना टिकट 1000 यात्री पकड़े गए. उन्होंने बताया कि मंडल पर पकड़े गए 1103 बिना टिकट यात्रियों से 3 लाख 34 हजार 762 रुपए किराया व 2 लाख 71 हजार 950 रुपए जुर्माना तथा निम्न श्रेणी के टिकट पर उच्च श्रेणी में यात्रा करते पाए जाने पर 39 यात्रियों से 8 हजार 560 रुपए किराया व 9 हजार 750 रुपए जुर्माना वसूल किया गया. इसी तरह रेलवे स्टेशन व रेलगाड़ियों में गंदगी फैलाते पाए जाने पर 17 यात्रियों से 21 सौ रुपए तथा धूम्रपान करते पाए जाने पर एक यात्री से दो सौ रुपए जुर्माना वसूल किया गया. उन्होंने बताया कि मंडल पर टिकट चेकिंग का सघन अभियान जारी रखा जाएगा. वहीं टिकट चेकिंग स्टाफ ज्यादा राजस्व अर्जित करने से उत्साहित है.
ये भी पढ़ें