(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: जोधपुर में नशीले पदार्थ तस्करों पर नकेल कस रही पुलिस, एक आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने नशीले पदार्थों के तस्करों पर कार्रवाई के लिए उनका डाटाबेस तैयार कर रही है. उसी डाटाबेस के आधार पुलिस एक 19 वर्षीय तस्कर को गिरफ्तार किया है.
Jodhpur Gramin Police: नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के निशाने पर युवा पीढ़ी है. नशे के चलते कई परिवारों के घर उजड़ गए. राजस्थान सरकार इसके लिए समय-समय जागरूकता अभियान चलाती है और इसके रोकथाम के लिए कड़े भी उठाती रही है. प्रदेश पुलिस मुख्यालय के जरिये भी नशे का कारोबार करने वाले तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश कारी किया है. जिसके तहत जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कायल ने भी बनाकर तस्करों पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जिला पुलिस अधीक्षक के अगवाई में तस्करों का डाटाबेस तैयार
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि, जयपुर पुलिस मुख्यालय के जरिये पूरे राज्य में नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने का आदेश मिला है. उसी आदेश के तहत नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र के सभी थानाधिकारियों निर्देश जारी किया गया है.
जिस पर पुलिस थाना फलोदी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक शर्मा और सर्किल अधिकारी रामकरणसिंह मलिण्डा के निर्देशन में थानाधिकारी फलोदी राकेश ख्यालिया के अगवाई में एक टीम का गठन किया गया है. यह टीम जिले में नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों के बारे में जानकरी इकठ्ठा कर उनका डाटाबेस तैयार कर रही है.
डाटाबेस के आधार पर पर ही पुलिस टीम ने किया तस्कर को गिरफ्तार
इस डाटाबैस के आधार पर टीम जरिये 29 जनवरी को बरकत कोलोनी कस्बा फलोदी से एक नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम विकास विश्नोई पुत्र हनुमानाराम उम्र 19 साल है, आरोपी विकास विश्नोई कानासर हाल, बरकत कोलोनी कस्बा फलोदी का रहने वाला है. जिसे फलोदी जिला जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने 62 ग्राम अवैध स्मेक के साथ गिरफ्तार किया है. जहां पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर विकास विश्नोई के विरुद्ध 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर, गहनता से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: बाड़मेर के इस गांव में दूर हुई महिलाओं की ये सालों की परेशानी, जानिए क्या है उनका रिएक्शन