Jodhpur News: सुसाइड नोट लिख तख्त सागर झील में कूदा युवक, इस बात से था परेशान
Jodhpur News: जोधपुर की तख्त सागर झील में एक युवक ने कूदकर अपनी जान दे दी. युवक के बैग से मिले सुसाइड नोट में तीन लोगों पर धोखा देकर रुपये हड़पने का आरोप है.
Rajasthan News: जोधपुर (Jodhpur)के तख्त सागर झील में एक युवक ने कूदकर अपनी जान दे दी. तख्त सागर झील (Takht Sagar Lake) के बाहर युवक का जूता और बैग मिला है. बैग में मिले सुसाइड नोट में उसने तीन लोगों पर धोखा देकर रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. युवक ने लिखा कि बीड़ी बेची थी, उसे अब नकली बता पैसा देने से मना कर दिया गया. मैं अपने परिवार के गहने गिरवी रख बीड़ी का धंधा शुरू किया था. गोताखोर युवक की तलाश में काफी देर से मशक्कत कर रहे है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
गोताखोर कर रहे तलाश
गोताखोर भरत चौधरी ने बताया कि आज सुबह तख्त सागर के किनारे पर एक जोड़ी जूता व एक बैग पड़ा देखा. ऐसे में किसी के आत्महत्या करने के लिए पानी में कूदने की आशंका नजर आ रही थी. गोताखोर ने पुलिस को फोन कर बुलाया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बैग की तलाशी ली तो उसके अंदर एक सुसाइड नोट व कुछ कागजात मिले. इसके बाद भरत चौधरी और उसकी टीम के सदस्य रामू, शंकर, गणेश और नागरिक सुरक्षा के गोताखोर महावीर सिंह व जीतू सिंह ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. तख्त सागर झील काफी बड़ी होने के कारण अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया है.
क्या लिखा है सुसाइड नोट में?
सुसाइड नोट में लिखा, "मैं कैलाश आज कायलाना में कूद कर अपनी जान देने जा रह हूं. मेरी मौत के जिम्मेदार तिंवरी निवासी फारूख तेली उसका बेटा शाकीर तेली व बोरानाडा निवासी विजय माहेश्वरी है. मैंने फारूख को 66 हजार रुपये की बीड़ी बेची थी. इसके लिए फारूख ने मुझे सोलह हजार रुपये दिए. बाकी पैसे बाद में देने को बोला था. रुपये मांगने के लिए जब मैं तिंवरी गया तो उसने मुझे बताया कि सारी बीड़ियां नकली है. जबकि नकली बीड़ी वो विजय माहेश्वरी से लेकर आया था. नकली बीड़ियों को मेरी बता मुझसे सोलह हजार रुपये भी वापस मांगने लगा. मेरे पास पैसे नहीं होने पर मेरी बाइक छीन ली. मैंने घर के जेवर गिरवी रख उसे बीड़ी उधार दी थी. अब वह पैसा और बाइक देने से मना कर रहा है. ऐसे में कायलाना में कूद जान दे रहा हूं."