Rajasthan: जेपी नड्डा का सीएम गहलोत पर बड़ा आरोप, कहा- 'वोट बैंक के लिए जयपुर बम ब्लास्ट मामले में दोषियों को दी गई मदद'
JP Nadda Rajasthan Visit: जयपुर के बिलवा में 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान की लॉन्चिंग के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अशोक गहलोत सरकार पर जमकर प्रहार किया.
JP Nadda Attack On Ashok Gehlot: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जमकर हमला बोला है. उन्होंने अपराध, कानून-व्यवस्था और जयपुर बम ब्लास्ट मामले को प्रमुखता से उठाया है. दरअसल, आज जयपुर के चंदनवन बीलवा में आयोजित आमसभा को दोपहर में जेपी नड्डा ने सम्बोधित किया है.
उन्होंने जयपुर में हुए बम ब्लास्ट के बारे में कहा कि उस मामले में दोषियों को फांसी से बचाने में मदद की गई है. नड्डा ने कहा, "ऐसे पक्षपातपूर्ण रहने वाले मुख्यमंत्री को रखना है क्या? आज राजस्थान में दंगों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है." वहीं रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार गोपाल केसावत मामले पर भी नड्डा ने हमला बोला है. उन्होंने किसानों की जमीन कुर्की का मामला भी उठाया. उन्होंने कहा कि दलितों पर भी खूब मुकदमें दर्ज हुए हैं. पाकिस्तान से आए हुए शरणार्थियों के घरों को बुलडोजर से उड़ाया जा रहा है और रोहंगियों को बसाने का काम सरकार कर रही है. उनका आधारकार्ड बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब राजस्थान ये सब नहीं सहने वाला है. जेपी नड्डा ने किरोड़ी लाल मीणा को धन्यवाद और बधाई भी दी है.
'घर-घर को मिलेगा पानी'
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि बीजेपी की सरकार आने पर राजस्थान के लोगों को घर-घर नल का पानी मिलेगा. इसके लिए काम किया जा रहा है. राजस्थान पानी के लिए परेशान रहा है. हर घर को पानी देना पहली जरूरत है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले 70 लाख किसान राजस्थान के हैं. उनके खाते में पैसा भेजा जाएगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राजस्थान के लोगों को खूब घर मिल रहा है.
वसुंधरा राजे ने भी साधा निशाना
नड्डा के अलावा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा, "कांग्रेस के एक वरिष्ठ विधायक विधानसभा में इसलिए नहीं आ रहे क्योंकि उनकी कोई सुन ही नहीं रहा. उन्होंने कहा कि जिस सरकार में सत्ता पक्ष के विधायक की ही सुनवाई न हो, उसमें आम जन की कौन सुनेगा? इसलिए अशोक सरकार की विदाई तय है. साढ़े 4 साल तक भ्रष्टाचार कर जो सरकार जनता को लूट रही थी, वह अब हार के भय से अंतिम समय में राहत देने का अभिनय कर रही है."
पूर्व सीएम राजे ने ये भी कहा, "कांग्रेस के पूर्व मंत्री घूस लेते हुए गिरफ्तार हो रहे हैं. पूरे देश में कहीं सबसे अधिक भ्रष्टाचार है, तो वह राजस्थान में है. बिजली की दरें दोगुनी कर दी गई हैं. बिजली पर फ्यूल चार्ज 6 गुना बढ़ा दिया है. बिजली है नहीं और कह रहे है 100 यूनिट बिजली फ्री दे रहे हैं. पेपर लीक के कारण युवाओं का भविष्य अधर में है."
राठौर और पूनियां बोला हमला
बिलवा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार पक्षपात तरीके से काम कर रही है. अपराध चरम पर है. लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. मगर, अब राजस्थान इसे नहीं सहने वाला है. उनके अलावा उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने भी आज इस लॉन्च हुए ' नहीं सहेगा राजस्थान' आंदोलन में अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला है. सतीश पूनियां ने टोडाभीम और जोधपुर में हुई महिलाओं की घटनाओं का जिक्र किया है. इस दौरान गहलोत सरकार पर अपराध और पेपर लीक मामले में बड़ा हमला किया है.
ये भी पढ़ें