Ajmer News: तब मुख्य चुनाव में मिली थी हार, अब उपचुनाव में जीतकर कैलाशी बनी सरपंच
Ajmer: मेहरूकलां में सरपंच महेंद्र सिंह राठौड़ के निधन के बाद सरपंच सीट रिक्त हो गई थी, जिसके बाद इस सीट के लिए उनकी पत्नी जतन कंवर, कैलाशी देवी जैन और मनोज जैन आमने-सामने थे
Mehrukalan Gram Panchayat by-election: अजमेर जिले में सावर पंचायत समिति की मेहरुकलां ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए शनिवार को हुए उपचुनाव में निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य कैलाशी जैन विजयी रहीं. कैलाशी ने निकटतम प्रतिद्वंदी जतन कंवर को 114 वोटों से हराया. निर्वाचन अधिकारी के अनुसार चुनाव परिणामों में कैलाशी को 1166, जतन कंवर को 1052 और मनोज जैन को 449 मत प्राप्त हुए. वहीं, 42 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया. कैलाशी देवी जैन के विजयी होने पर निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें विजयी होने का प्रमाण पत्र दिया.
पिछली बार हार गई थीं सरपंच का चुनाव
कैलाशी जैन ने वर्ष 2020 में हुए पंचायत राज चुनाव में मेहरुकलां सीट से सरपंच का चुनाव लड़ा था, लेकिन तब वे हार गई थीं. इसके बाद कैलाशी देवी ने मेहरुकलां से पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ा और कांग्रेस की टिकट पर जीत दर्ज की.
अब पंचायत समिति सदस्य के लिए होगा उपचनुाव
मेहरूकलां में सरपंच महेंद्र सिंह राठौड़ के निधन के बाद सरपंच सीट रिक्त हो गई थी. उपचुनाव में महेंद्र सिंह राठौड़ की पत्नी जतन कंवर व कांग्रेस से निवर्तमान सदस्य कैलाशी देवी जैन और मनोज जैन मैदान में थे. कैलाशी देवी ने दोनों को हराकर जीत दर्त की. वर्तमान में कैलाशी मेहरुकलां क्षेत्र से पंचायत समिति सदस्य हैं. सरपंच पद पर कैलाशी के विजयी होने के बाद उन्हें एक पद से इस्तीफा देना होगा. ऐसे में अब मेहरूकलां पंचायत समिति सदस्य के लिए उपचुनाव होगा.
कोहड़ा के उपचुनाव में सीमा बनीं वार्ड पंच
केकड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कोहड़ा में शनिवार को वार्ड पंच पद के लिए हुए उपचुनाव में सीमा रेगर 5 मतों से विजयी रहीं. सीमा को 152 मत मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी अजंता को 147 मत मिले. 3 मत नोटा को मिले जबकि 22 मत निरस्त किए गए. कोहड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड नं. 4 से सीट रिक्त होने के बाद उपचुनाव हुए. मतदान में 438 मतदाताओं में से 324 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
यह भी पढ़ें: