Bhagwat Katha: कलश शोभायात्रा का आयोजन, पर्ल आनंदा में होगी भव्य भागवत कथा
Rajasthan News: आयोजन से पूर्व शनिवार शाम कलश शोभायात्रा, पांडाल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, प्रसाद वितरण, आवास व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, कार्यालय व अन्य आवश्यक तैयारियायों को अंतिम रूप दिया गया.
Rajasthan News: ब्यावर शहर में देलवाड़ा रोड बाइपास चौराहा स्थित पर्ल आनंदा कॉलोनी में रविवार से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. कथा में जगद्गुरु निर्म्बाकाचार्य श्यामशरण देवाचार्य श्रीजी महाराज व्यासपीठ पर विराजित होकर भगवान राधासर्वेश्वर प्रभु की दिव्य लीलाओं का गुणानुवाद करेंगे. कथा के लिए श्रीजी महाराज शनिवार शाम ब्यावर पधारे. उनके आगमन पर स्वर्णगंगा परिवार और आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों ने उनका स्वागत अभिनंदन किया.
श्रीजी महाराज यहां भगवान राधासर्वेश्वर की दिव्य लीलाओं का गुणानुवाद करेंगे. आयोजक गणपत सर्राफ ने बताया कि सात दिवसीय कथा का शुभारंभ कलश शोभायात्रा से होगा. 25 दिसंबर रविवार को दोपहर 12.15 बजे शोभायात्रा गाजे-बाजे के बीच फतेहपुरिया बगीची से शुरू होकर कथास्थल पहुंचेगी.
पार्श्व पटल पर मंदिर की सुंदर छवि
मार्ग में विभिन्न संस्थाएं और समाज शोभायात्रा का स्वागत करेंगे. आयोजन से पूर्व शनिवार शाम कलश शोभायात्रा, पांडाल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, प्रसाद वितरण, आवास व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, कार्यालय व अन्य आवश्यक तैयारियायों को अंतिम रूप दिया गया. कथास्थल पर भव्य पांडाल का निर्माण करवाया है. मंच के पार्श्व पटल पर मंदिर की सुंदर छवि लगाई है. इस पांडाल में करीब 7 हजार श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था रहेगी.
किशनगढ़ से ब्यावर तक दो बसें रोजाना संचालित
कथा का श्रवण करने के लिए राजस्थान और अन्य राज्यों के विभिन्न शहरों से श्रोता पहुंचेंगे. उनके लिए आवास और भोजन की व्यवस्था की जाएगी. शहर के विभिन्न इलाकों से कथास्थल तक आवागमन के लिए वाहनों की व्यवस्था रहेगी. शहर में उदयपुर रोड स्थित ब्रह्मानंद धाम, सेंदड़ा रोड स्थित अजगर बाबा थान, सूरजपोल गेट बाहर स्थित बांकेबिहारी मंदिर, अजमेर रोड स्थित दादीधाम से प्रतिदिन दोपहर 12.30 बजे से बस सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा, किशनगढ़ से ब्यावर तक दो बसें रोजाना संचालित की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: शिक्षा मंत्री के सरकारी आवास पर भाजयुमो ने क्यों लगाया ताला? चढ़ा सियासी पारा