Kota News: कोटा में दिव्यांग कलाकारों ने व्हील चेयर पर दी प्रस्तुति, जिंदादिली देख दर्शक हुए अभिभूत
Kamyab Kota Abhiyan: जिला प्रशासन ने 'कोटा कामयाब अभियान' शुरू किया है. यहां के स्टूडेंट्स को मोटिवेट करने और शहर के माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
![Kota News: कोटा में दिव्यांग कलाकारों ने व्हील चेयर पर दी प्रस्तुति, जिंदादिली देख दर्शक हुए अभिभूत Rajasthan News Kamyab Kota Abhiyan Disabled artistes performed wheel chairs audience appreciated ANN Kota News: कोटा में दिव्यांग कलाकारों ने व्हील चेयर पर दी प्रस्तुति, जिंदादिली देख दर्शक हुए अभिभूत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/fa3a0e26a69c64604e64af3ea4a0b0d91715686108731651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kota News Today: जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे कामयाब कोटा अभियान के तहत, शहर के माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए संगीत संध्या और अन्य कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा कामयाब कोटा सीरीज के तहत ही मिरेकल ऑन व्हील्स कार्यक्रम पेश किया गया. यह कार्यक्रम जवाहर नगर स्थित समुन्नत कैम्पस के समरस ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में दिव्यांग कलाकारों ने व्हील चेयर के पहियों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दीं.
व्हील चेयर पर प्रस्तुति ने जीता दिल
प्रस्तुति की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई. इसमें एकदंताय वक्रतुंडाय गीत पर गणेश वंदना की गई. इसके बाद शिव तांडव की प्रस्तुति दी गई, जब व्हील चेयर पर बैठे दिव्यांगों ने संगीत के साथ अपनी कला का प्रदर्शन करना शुरू किया तो हर कोई एक टक निहारने को मजबूर हो गया.
अगली प्रस्तुति भगवद् गीता की दी गई. जिसमें भगवान श्रीकृष्ण और अर्जुन के संवाद को मनमोहक और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया. आधुनिक युग की प्रस्तुति के लिए फिल्म बाहूबलि के दृश्य को मंचित किया गया. गीत मेरे ढोलना, नेता टॉयज, जय हो की प्रस्तुतियां प्रशंसनीय रही.
अंतिम प्रस्तुति सेना के जवानों को सैल्यूट करते हुए पेश की गई. इस दौरान बॉलीवुड गीत "कंधों से मिलते हैं कंधे..." पर दर्शकों को देश भक्ति की भावना से ओत प्रोत कर दिया. इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल शहरवासियों और विद्यार्थियों ने अपनी भावनाएं व्यक्त की.
'राष्ट्रीय और अन्तर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित'
मिरेकल ऑन व्हील्स के संचालक सैयद सलाउद्दीन पाशा ने ग्रुप की जानकारी देते हुए बताया कि इस समूह में दिव्यांग प्रतिभाएं हैं, जो पहियों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं. यह समूह देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी परफॉर्मेंस दे चुका है. रामायण, महाभारत से लेकर आधुनिक फिल्मी गीत, मोटिवेशनल कहानियां तक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जाती हैं.
सैयद सलाउद्दीन पाशा ने आगे बताया कि समूह की प्रस्तुतियों के बाद कलाकारों को राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान भी प्राप्त हो चुका है. इस समूह में मिराहा जान पाशा, आशिक पाशा, सुष्मिता, अनुषा, धर्मेन्द्र, सुहास, सैयद बाबू, उपारा हनुमंथम्मा, सोनू वर्मा व नयारा शामिल हैं.
'जिंदादिली सिखाते हैं ये दिव्यांग कलाकार'
इस अवसर पर डॉ. गोविन्द माहेश्वरी ने कहा कि कामयाब कोटा के तहत हो रहा यह आयोजन जीवन संघर्ष की कहानी बताया है. ये कलाकार रियल मोटिवेशन हैं, जो कि आपको जिंदादिली सिखाते हैं. उन्होंने कहा कि ये कलाकार कमियों की तरफ फोकस नहीं करके ताकत पर ध्यान देने की बात बताते हैं.
ये भी पढ़ें: सांचौर में पकड़ी गई मादक पदार्थों की बड़ी खेप, 2.65 करोड़ की ड्रग्स के साथ दो को पुलिस ने दबोचा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)