Bharat Jodo Yatra: राजस्थान में कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. वहीं इस यात्रा के बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश और नेता कन्हैया कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान कन्हैया कुमार ने कहा कि देश के लोगों के बुनियादी सवाल ही देश का सवाल है और लोगों के सवाल ही देश के सवाल हैं. गुजरात में बीजेपी ने सवाल उठाए कि राहुल गांधी प्रचार के लिए नहीं आए. लोगों की भावना हमारे साथ हैं. 


'सत्ता का हो रहा दुरुपयोग'
कन्हैया कुमार ने आगे कहा, "गुजराती लोग भी महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं. हमने इस बार गुजरात में वो होते देखा जो पहले नही देखा गया. जिम्मेदार लोग सरे आम गुंडागर्दी करते दिखे. भय फैलाते दिखे. पीएम के रोड शो में स्कूली बच्चों को देखा गया. सत्ता का जमकर दुरुपयोग किया गया. गलत भाषा का इस्तेमाल बीजेपी नेताओं ने किया."


'जानबूझकर किया रोडशो'
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुमार ने आगे कहा, "पीएम ने वोटिंग के दिन जानबूझकर कर रोड शो किया लेकिन चुनाव आयोग कोई कारवाई नहीं करता. गुजरात के लोगों की शिकायत ये रही कि उनके यहां चुनाव हो रहे है लेकिन उनके मुद्दों पर बात नहीं कर रही."


'गुजरात की समस्याओं की बात की' 
कन्हैया ने ये भी कहा, "मैंने ये नहीं कहा कि बीजेपी को गुजरात में बहुमत नहीं आएगा या हमें बहुमत मिलेगा, मैंने सिर्फ गुजरात की समस्याओं की बात कही. चुनाव के अंक गणित परिणाम क्या होंगे ये मैंने नहीं कहा." वहीं जयराम रमेश ने कहा कि एग्जिट पोल के आधार पर ये कहना सही नहीं मैं इन पर विश्वास नहीं करता.


ये भी पढ़ें


Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की यात्रा के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, सफर करने से पहले जान लें डायवर्जन प्लान