Jodhpur News: जोधपुर के एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में विश्व संवाद केंद्र की ओर से रविवार को एकदिवसीय सनसिटी सोशल मीडिया कन्वेंशन शुरू हुआ. कार्यक्रम में दिल्ली बीजेपी (BJP) नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने छद्म आतंकवाद और जिहाद पर अपने विचार व्यक्त किए. इस कार्यक्रम में कई सामाजिक कार्यकर्ता, इन्फ्लुएंसर, क्रिएटर्स सहित युवक-युवतियां शामिल हुए.
श्रद्धा पर सीएम गहलोत के बयान को बताया अफसोसजनक
मीडिया से बात करते हुए कपिल मिश्रा ने श्रद्धा मर्डर केस में सीएम अशोक गहलोत के बयान पर अफसोस जताया. मिश्रा ने कहा कि अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं, उनको कानून की समझ भी है. एक्सीडेंट में व्यक्ति को छोड़ दिया जाता है और क्राइम करने पर सजा मिलती है. श्रद्धा मर्डर को दुर्घटना बोलने का मतलब यह है कि उन्होंने हत्यारे को क्लीन चिट दे दी है. उन्होंने आगे कहा कि अभी तो श्रद्धा हत्याकांड मामले में जांच चल रही है और एक राज्य का मुख्यमंत्री इसे एक दुर्घटना बता रहा है. मैं पूछना चाहता हूं कि यदि श्रद्धा का नाम शबनम होता तो भी क्या अशोक गहलोत इसे दुर्घटना का नाम देते.
भारत जोड़ो यात्रा पर किया कटाक्ष
वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष करते हुए मिश्रा ने कहा कि इस यात्रा के राजस्थान पहुंचने तक क्या राजस्थान की कांग्रेस सरकार जुड़ी रहेगी. कपिल मिश्रा ने कहा कि जिन लोगों ने देश के टुकड़े करवाये वो भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. ये हर उस व्यक्ति को जोड़ते चले गए जिन्होंने हमारे देश और धर्म को गाली दी.
डिजिटल आतंकवाद ले रहा जन्म
कपिल मिश्रा ने कहा कि इंडिया पाकिस्तान का मैच चल रहा था. खिलाड़ी अर्शदीप के हाथ से कैच छूटा तो उसके कुछ देर बाद हिंदू नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से अर्शदीप को गालियां दी गईं. बाद में पता चला कि ये बॉर्डर पार से हो रहा था. ये आतंकवाद का नया स्वरूप है,
इतिहास पर उठाए सवाल
इतिहास पर सवाल उठाते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि हम युद्ध के मैदानों में इतना पराजित नहीं हुए, जितना इतिहास की किताबों में हुए हैं. हमारे दिमाग में ये बैठा दिया गया कि हम कमजोर हैं. यह झूठ फैलाया गया. पहला झूठ यह फैलाया गया कि भारत एक हजार साल तक गुलाम रहा लेकिन भारत एक दिन भी गुलाम नहीं रहा. दूसरा झूठ फैलाया गया कि हिंदू कभी एक नहीं हो सकते. ये बौद्धिक आतंकवाद का दूसरा झूठ है.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: बकरी को मारा तो पड़ोसी ने बेरहमी से बच्चे पर बरसाए डंडे, वीडियो हुआ वायरल