Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मेवाड़ यूनिवर्सिटी में बड़ी घटना हो गई. यहां कश्मीर के बांदीपुर जिले की निवासी 21 साल की आफरीन बानू ने फंदे से लटक आत्महत्या कर ली. बड़ी बात तो यह है कि यह आत्महत्या सामान्य नहीं वीडियो कॉल पर यानी लाइव हुई. वीडियो कॉल में एक तरफ लड़का था तो दूसरी तरफ आफरीन. जब आफरीन यह कदम उठाते हुए फंदे से लटकी तो लड़का रोते हुए मना करता रहा लेकिन उसने एक नहीं मानी. दोस्तों से भी मदद ली लेकिन आफरीन नहीं बच पाई लेकिन पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो चौकाने वाली बातें सामने आई जिसमें आत्महत्या के तार कश्मीर से ही जुड़े हुए पाए गए हैं.
चित्तौड़गढ़ पुलिस ने छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के सुपुर्द भी कर दिया है. पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि लड़का मेवाड़ यूनिवर्सिटी में ही एक कश्मीरी छात्र है जिससे युवती की दोस्ती थी. परिवार को भी इसके बारे में जानकारी थी. परिवार छात्रा को उस युवक से बात करने के लिए मना करता था. इस मामले की रिपोर्ट छात्रा के मामा जिलाल अकबर ने थाने में दी है. जिलाल ने बताया कि छात्र ने आफरीन को सुबह काल किये थे. वीडियो कॉल में दोनों इमोशनल थे. जब आफरीन ऐसा कदम उठाने की बात कह रही थी तो छात्र ने स्क्रीन शॉट आफरीन की रूम मेट को भेजे. रूम मेट होस्टल में आफरीन को तलाशने निकली लेकिन वो नहीं मिली.
फंदे से लटकी हुई मिली छात्रा
जब आफरीन मिली तो एक रूम में फंदे से लटकी हुई थी. वहीं संदिग्ध छात्र भी कश्मीर का रहने वाला है और इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता है और बॉयज होस्टल में रहता है. आफरीन गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी. इधर आफरीन के चाचा का कहना हैं कि लड़का उसे परेशान करता था. पहले भी उसने इस लड़के की शिकायत की थी जिससे उसे कॉलेज से निकाल दिया था लेकिन आफरीन ने उसे माफ किया और फिर वो कॉलेज में आया था. अब इसमें यह साफ होने को है कि युवक आफरीन को परेशान करता था या दोनों में दोस्ती थी. इधर इंस्पेक्टर शिव लाल का कहना है कि हर पहलू पर जांच की जा रही है. जो संदिग्ध युवक है उसे कॉलेज में ही रहने के लिए कहा गया है.