Jalore News: रिश्वत के खिलाफ ACB का एक्शन, कस्तूरबा गांधी स्कूल की प्रिसिंपल को 3 हजार की घूस लेते पकड़ा
एसीबी की टीम ने जालोर के अतिरिक्त परियोजना समन्वयक चन्द्रकांत रामावत व उम्मेदाबाद स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की प्रिंसिपल खुशबू गहलोत को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है.
![Jalore News: रिश्वत के खिलाफ ACB का एक्शन, कस्तूरबा गांधी स्कूल की प्रिसिंपल को 3 हजार की घूस लेते पकड़ा Rajasthan News Kasturba Gandhi school principal caught by ACB taking bribe in Jalore ann Jalore News: रिश्वत के खिलाफ ACB का एक्शन, कस्तूरबा गांधी स्कूल की प्रिसिंपल को 3 हजार की घूस लेते पकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/07/2c6d03f7428a6b459f0a872b2f5a446d1662532181002210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jalore News: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए एसीबी (ACB) को फ्री हैंड दे रखा है जोधपुर भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम लगातार रिश्वतखोर पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को एसीबी की टीम ने जालोर के अतिरिक्त परियोजना समन्वयक चन्द्रकांत रामावत व उम्मेदाबाद स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की प्रिंसिपल खुशबू गहलोत को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एक महिला परिवादी के खिलाफ लंबित शिकायत को बंद करने की एवज में यह रिश्वत ली थी.
इसलिए मांगी रिश्वत
एसीबी जोधपुर के एतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि एक महिला ने जोधपुर की स्पेशल यूनिट के समक्ष शिकायत दर्ज कराई कि जालोर जिले में उसके खिलाफ एक शिकायत लंबित चल रही है. इस शिकायत को बंद कराने की एवज में अतिरिक्त परियोजना समन्वयक चन्द्रकांत रामावत व उम्मेदाबाद स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की प्रिंसिपल खुशबू गहलोत तीन हजार रुपये की मांग कर रही है.
घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा
वहीं विभाग ने शिकायत का सत्यापन होने के बाद जाल बिछाकर परीवादी को तीन हजार रुपये के साथ भेजा गया. उम्मेदाबाद की स्कूल में जोधपुर स्पेशल टीम के मनीष वैष्णव के नेतृत्व में पहले से तैयार टीम ने चन्द्रकांत रामावत व खुशबू गहलोत को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि खुशबू जोधपुर के मंडोर क्षेत्र की रहने वाली है. फिलहाल वह कार्यवाहक प्रिंसिपल के रूप में उम्मेदाबाद में कार्यरत है. इन दोनों को गिरफ्तार करने के साथ ही इनके मकान की तलाशी ली जा रही है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: राजस्थान में डिजिटल अपराध पर लगेगी लगाम! 32 जिलों में साइबर थाने खोलेगी गहलोत सरकार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)