Rajasthan news: राजस्थान के भरतपुर जिले (Bharatpur) के मेवात क्षेत्र में आए दिन बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. आए दिन यहां अपराध हो रहे हैं. हरियाणा और उत्तर प्रदेश से सटे पूर्वी राजस्थान के भरतपुर जिले में बढ़ता अपराध आम आदमी के लिए किसी बड़ी समस्या से कम नहीं है. भरतपुर के मेवात इलाके में आए दिन लूट, हत्या, चोरी और अपहरण की घटनाएं हो रही हैं. इसी बीच यहां एक और अपराध का मामला सामने आया है.
यह मामला भरतपुर के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र का है. 11वीं कक्षा के लड़के तहसीम जब बीते दिन एक निजी स्कूल से घर जा रहे तो चार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया. अपहरणकर्ता हरियाणा निवासी है. ये बदमाश बालक के गांव में रहकर बच्चे का अपहरण करने की साजिश कर रहे थे. विगत दिन बालक जब स्कूल से अपने घर जा रहा था तो चारों बदमाशों ने बालक का अपहरण कर लिया. जब बदमाश छात्र को बाइक पर लेकर भाग रहे थे, तब परिजनों व ग्रामीणों ने पता लगाने पर अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया.
क्या बताया परिजनों ने
पीड़ित बच्चे के परिजनों के ने बताया की हमारे गांव का निवासी बदमाश अब्दुल गफ्फार बच्चों का अपहरण करता है. अपहरण करने के बाद वह परिजनों से फिरौती लेने का अपराध करता है . इस बदमाश के संबंध हरियाणा के बदमाशों से भी है जिनके साथ मिलकर ये वारदात करते है. परिजनो ने बताया कि बदमाश उनके बच्चे तहसीम का अपहरण करने की योजना काफी समय से गाँव में रहकर ही बना रहे थे. जब विगत दिन बच्चा तहसीम स्कूल से घर जा रहा था तभी दो बाइक पर सवार होकर बदमाश आये. उसके बाद इन चारों बदमाशों ने तहसीम का अपहरण कर लिया था.
अपहरण करने के बाद दो बदमाश भाग गए और दो बदमाश अब्दुल और अजरुद्दीन को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़कर पेड़ से बांध दिया और उनकी जमकर पिटाई की. वायरल वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा रहा है कि ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को एक पेड़ से बाँध रखा है और वे उनकी पिटाई कर रहे है. उसके बाद ग्रामीणों ने बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया.
क्या कहना है थानाधिकारी का
गोपालगढ़ पुलिस अधिकारी राजवीर सिंह ने कहा कि एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनका भतीजा स्कूल से पढ़कर घर लौट रहा था. जिसे हरियाणा के अजरू निवासी उसके तीन बदमाशों के साथ अगवा कर लिया गया है. तिलकपुरी गांव के ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए इन बदमाशों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढेंः
Rajasthan News: राजस्थान में अब नहीं हो पाएगी बिजली चोरी, बिजली विभाग ने लगाया यह नया सिस्टम