Chittorgarh News: राजस्थान में रावण दहन के साथ कई जगह मेलो का आयोजन किया जाता है, लेकिन चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा शहर में एक विशेष मेले का आयोजन शुरू होता है जो दस दिन तक चलता है. यह राजस्थान में कोटा के बाद सबसे प्रमुख मेला माना जाता है. यहां आप लजीज राजस्थान खाना तो खा ही सकते हैं इसके अलावा 10 दिन लगातार होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लुत्फ उठा सकते हैं.


मेले में आपको कपिल शर्मा शो के कलाकार गुदगुदाएंगे तो इंडियन आइडल के कलाकार अपनी मधुर आवाज से समा बांधेंगे. यही नहीं अन्य भी स्टार्स यहां अपनी परफॉर्मेंस देंगे. मेला 5 अक्टूबर से शुरू हो चुका है जो 10 दिन निम्बाहेड़ा के इंदिरा गांधी स्टेडियम में चलेगा. 


यह होंगे 10 दिन तक कार्यक्रम
5 अक्टूबर -  स्टार नाइट में प्लेबेक सिंगर पावनी पांडे, हाट स्पाइस ग्रुप, रेप्टर्स डांस ग्रुप, आगरा के कॉमेडियन, एंकर स्वर्णा मृदगल,
6 अक्टूबर - स्कूली बच्चों की  प्रस्तुतियां.
7 अक्टूबर - एक शाम यादगार गीतों के नाम में बालीवुड गायिका इंडियाज गोट टेलेंट इशिता विश्वकर्मा, के फोर किशोर चेम्पियन अनिल श्रीवास्तव, लाफ्टर सुनील चावला और एंकर अमन वर्मा.
8 अक्टूबर - टीवी स्टार डांसिंग नाईट में पवित्रा पूनिया, गुरदीप कोहली मय इंडियास गोट टेलेंट डांस ग्रुप, बालीवुड म्यूजिशन बैंड.
9 अक्टूबर - लाफ्टर शो में कपिल शर्मा शो फेम किकू शारदा, जय-विजय, प्रताप फौजदा आदि.
10 अक्टूबर - राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो सहित 30 कलाकार दल द्वारा आग भुवाई, घूमर चकरी, जमाई पावणा, मयूर नृत्य आदि करेंगे.
11 अक्टूबर - अभा कवि सम्मेलन जिसमें हास्य कवि शैलेष लोढ़ा, अरुण जेमिनी, गीतकार विष्णु सक्सेना, चिराग जैन सहित अन्य होंगे.
12 अक्टूबर - बालीवुड नाइट में सिंगर मीकासिंह एंड म्यूजिकल ग्रुप.
13 अक्टूबर - बाबा हंसराज रघुवंशी, गोकुल शर्मा की भजन संध्या.
14 अक्टूबर - सामूहिक गरबा कार्यक्रम.


ये भी पढ़ें


In Pics: जोधपुर RIFF के 13वें संस्करण में 9 देशों के 250 कलाकार लेंगे हिस्सा, कालबेलिया डांस पर नाचेंगे मैक्सिकन डांसर


Jaipur News: जयपुर में 7-8 अक्टूबर को होगा राजस्थान समिट-2022, देश-विदेश से डेलीगेट्स का आना शुरू