Rajasthan News: बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (kirodi lal meena) कल दौसा-अलवर बॉर्डर पर सूरेर ग्राम (राजगढ़) में अपनी मांगों को धरने पर बैठ गए थे. प्रशासन ने लगातार प्रयास किया कि किसी तरह मामला टाल जाए लेकिन वह नहीं उठे. आज जैसे जैसे धरने को खत्म कराया गया. कांग्रेस नेता कुवंर जितेंद्र सिंह और मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने मीणा की मुख्यमंत्री से बात कराने की जिम्मेदारी ली. इसके बाद धरना खत्म हो पाया. मीणा के प्रवक्ता धुंधीराम मीणा ने बताया कि 20 दिसम्बर को अलवर के सर्किट हॉउस में राहुल गांधी के सामने सुबह आठ बजे मुख्यमंत्री के सामने सात सदस्यीय समिति बैठेगी. वहां पर वार्ता होगी. अगर ऐसा नहीं तो 29 दिसम्बर के बाद जयपुर में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.


बनाई गई 7 सदस्यीय कमेटी
आज धरने के बाद 7 सदस्यीय समिति बनाई गई जिसमें शराब ठेकेदार, सीएचए और महिला अत्याचार, पुजारियों के मामले में एक-एक व्यक्ति को शामिल किया है. कमेटी के सभी सातों लोग 20 दिसम्बर को अलवर के सर्किट हाउस में राहुल गांधी के सामने मुख्यमंत्री से मिलेंगे. इन सभी की मांगें बहुत दिनों से चल रही हैं. प्रवक्ता धुंधीराम मीणा ने बताया कि सरकार की पहल सकारात्मक है, इससे अब कमेटी की वार्ता के बाद मामला साफ होगा. उन्होंने कहा कि आज धरना खत्म हो गया है लेकिन मांग न मानी गई तो आंदोलन तेज होगा.


इन मांगों को लेकर चल रहा धरना
किरोड़ी लाल मीणा ने दलितों पर अत्याचार', बेरोजगारी, किसानों की कर्ज माफी, गैंगवार, कानून-व्यवस्था आदि संवेदनशील मुद्दों को लेकर राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा है. इन्हीं मुद्दों को लेकर मीणा धरने पर बैठ गए. इसके साथ उनकी मांगों में कोविड स्वास्थ्य सहायकों को नियमित करने, शिक्षित बेरोजग़ारों को प्रतिमाह 10 हजार रुपए बेरोजग़ारी भत्ता देने की मांग प्रमुख है. 


यह भी पढ़ें:


Bharatpur Politics: बीजेपी की 'जन आक्रोश रथ यात्रा' का लोग कर रहे हैं विरोध, गुटबाजी का बीजेपी पर हो रहा है यह असर