Rajasthan News: श्रीगंगानगर में पाकिस्तानी घुसपैठिए के पास से बरामद हुए दो चाकू, मामले की जांच शुरू
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि आरोपी के पास से दो चाकू बरामद किए गए हैं. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर में सरहदी इलाके से बीएसएफ ने आज एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया. वहीं इस घुसपैठिए के पास से दो चाकू बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक ये आरोपी 16 और 17 जुलाई की दरमियानी रात को बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहा था.
दो चाकू बरामद
मामले में जानकारी देते हुए श्रीगंगानगर के एसपी आनंद शर्मा ने बताया "आरोपी 16-17 जुलाई मध्य रात्रि को बॉर्डर पार करके फेंसिंग के पास आ गया था, जिसे बीएसएफ ने गिरफ्तार किया. मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की गई. अभियुक्त की पहचान पाकिस्तान निवासी रिजवान अशरफ के रूप में हुई है. अभियुक्त के बैग से 2 चाकू बरामद हुए हैं."
16-17 जुलाई मध्य रात्रि को एक आरोपी बॉर्डर पार करके फेंसिंग के पास आ गया था जिसे BSF ने गिरफ़्तार किया। मामले में FIR दर्ज़ करके जांच शुरू की गई। अभियुक्त की पहचान पाकिस्तान निवासी रिजवान अशरफ के रूप में हुई है। अभियुक्त के बैग से 2 चाकू बरामद हुए हैं: आनंद शर्मा, SP श्रीगंगानगर pic.twitter.com/qirrazTxmJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2022
हिंदुमलकोट चेकपोस्ट से हुआ गिरफ्तार
बता दें कि घुसपैठिए का नाम रिजवान अशरफ है, जो कि पाकिस्तान के पंजाब के मंडी बहाव बीन का रहने वाला है. रिजवान ने मौलवियों की बैठक में खौफनाक प्लान बनाया था और नूपुर शर्मा की हत्या के इरादे से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था. बताया जा रहा है कि रिजवान को हिंदुमलकोट चेकपोस्ट के खंखा चेकपोस्ट में भारत की सीमा में प्रवेश करते पकड़ा गया है. घुसपैठिए से फिलहाल पांच एजेंसियां संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं.
पहले लाहौर में की थी घुसने की कोशिश
बताया जा रहा है कि रिजवान पाकिस्तान के मंडी भाउद्दीन इलाके में मौलवियों की बैठक में शामिल हुआ था. इससे पहले रिजवान ने पहले पाकिस्तान के मंडी भाउद्दीन इलाके से लाहौर में घुसने की कोशिश की थी मगर सफलता नहीं मिली. उसके बाद साहीवाल होते हुए हिंदुमलकोट में घुसने का प्लान बनाया.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: नूपुर शर्मा को मारने की पाकिस्तानी साजिश! BSF ने श्रीगंगानगर से घुसपैठिए को पकड़ा
Udaipur News: तीन व्यापारियों को गला काटने की धमकी के बाद डर के साए में परिवार, नहीं खोल रहे दुकान