Rajasthan News: क्या आपकी आईडी पर कोई और आदमी सिम चला रहा है और आपको पता भी नहीं है. अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी आईडी पर कितने सिम एक्टिवेट हैं तो आप यह आसानी से पता कर सकते हैं. अगर कोई फर्जी सिम है तो उसे ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सरकार के टेलीकॉम विभाग के एक पोर्टल पर जाकर चेक करना होगा.
कई बार फ्रॉड आपके नाम पर ले लेते हैं सिम
साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. साइबर ठगी करने वाली गैंग फर्जी दस्तावेज से सिम कार्ड लेकर लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. गलत कामों को अंजाम देने के लिए कई लोग दूसरों को बलि का बकरा बना देते हैं. ऐसे कई मामले भी सामने आ चुके हैं. जिसमें गैरकानूनी काम करने के लिए लोग चोरी छुपे दूसरे के नाम से सिमकार्ड निकलवा लेते हैं. फिर उसे धमकी या ब्लैकमेलिंग जैसे कामों को अंजाम देते हैं.
आपके मन में भी थोड़ा सा डाउट है तो, आप भी पता कर लीजिए कहीं आपके नाम की तो कोई फर्जी सिम कार्ड एक्टिव तो नहीं है. अगर फर्जी सिम एक्टिवेट है, तो उसे आप कैसे बंद कर सकते हैं? कैसे पता कर सकते है? जान लीजिए पूरी जानकारी...
सरकार द्वारा इसके लिए एक सिस्टम लॉन्च किया है. इस सिस्टम की मदद से आप यह भी चेक कर पाएंगे कि आपके नाम पर कितने सिम रजिस्टर्ड है और कितने अभी तक एक्टिव हैं. यह प्रक्रिया चेक करने के लिए आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है. आप सीधे अपने मोबाइल से चेक कर पाएंगे. सरकार के द्वारा अब डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन यानी डॉट ने एक पोर्टल लॉन्च किया है. जिसका नाम TAFCOP है. इसकी मदद से आप अपने नाम से कितने मोबाइल रजिस्टर्ड हैं यह आसानी से पता कर सकते हैं.
इस तरह चेक करें आईडी पर कितने सिम हैं एक्टिवेट
टेलीकॉम विभाग का नाम Telecom Analytics for fraud management and consumer protection या TAFCOP है. आपकी आईडी पर कितने सिम एक्टिवेट हैं, इसे चेक करने के लिए आप सबसे पहले https://www.tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाएं. यहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें. इसके बाद रजिस्टर्ड नंबर पर आई OTP दर्ज करें. इसके बाद आपको एक लिस्ट दिखेगी. इसमें आपके लिंक्ड सिम कार्ड की डिटेल होगी. इस लिस्ट में जो नंबर आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उसे ब्लॉक कर सकते हैं. कंज्यूमर को एक ट्रैकिंग आईडी दी जाएगी. इससे पता लगेगा कि आधार पर अवैध नंबर जारी करने वाले के खिलाफ क्या एक्शन लिया गया है.
दूरसंचार विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जनरल रॉबर्ट रवि ने कहा कि, दूसरों के नाम पर फर्जी सिम कार्ड लेने और इसका गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इस समस्या से निपटने के लिए डिपार्टमेंट ने एक ऐसा टूल लॉन्च किया है, जिसकी मदद से ऑनलाइन उन नंबरों से छुटकारा पा सकते हैं. जिन्हें यह इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. यह भी कहा है कि इस वेबसाइट के जरिए लोगों को यह जानने में मदद मिलेगी कि उनके नाम से कितने मोबाइल नंबर चल रहे हैं और इसी के साथ ही वह नंबरों को ब्लॉक करने की भी रिक्वेस्ट आसानी से डाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-