Rajasthan News: राजस्थान के कोटा (Kota) में एक और कोचिंग छात्र ने सुसाइड कर ली. नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की तैयारी कर रहा स्टूडेंट आज अपने हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला. आपको बता दें पिछले 10 दिन में सुसाइड का यह चौथा मामला है. पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम अनिकेत कुमार और उम्र 18 साल है. छात्र उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है. छात्र कोटा में रहकर एक कोचिंग सेंटर में नीट की तैयारी करता था.


दरअसल, छात्र जवाहरनगर थाना क्षेत्र के इंदिरा विहार इलाके में एक निजी हॉस्टल में रहात था. पुलिस के मुताबिक छात्र अपने घरवालों के फोन का जवाब नहीं दे रहा था, जिससे परेशान होकर परिजन हॉस्टल वॉर्डन के पास फोन किए. वहीं हॉस्टल वार्डन ओर अन्य छात्रों की मदद से जानकारी ली तो छात्र अपने कमरे में फंदे पर लटका हुआ था. इसके बाद वार्डन ने छात्र के भाई और पुलिस को सूचना दी.


प्रारंभिक जांच में सुसाइड की वजह तनाव
हॉस्टल की वार्डन ने बताया कि दूसरे बच्चों की मदद से अंदर देखा तो वह रस्सी से लटका हुआ था. बड़ा सवाल यह भी है कि स्टूडेंट के पास नायलॉन की रस्सी कहां से आई. जानकारी के अनुसार वह सुसाइड करने के लिए बाजार से रस्सी खरीद कर लाया था. पुलिस के मुताबिक सुसाइड के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं पुलिस उपाधीक्षक अमर सिंह का कहना है कि कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में नीट की तैयारी कर रहे छात्र अनिकेत ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. मामले की जांच की जा रही है शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है.


10 दिन में 4 सुसाइड केस
परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. प्रारंभिक तौर पर सुसाइड की वजह तनाव बताया जा रहा है. वहीं अनिकेत के साथी का कहना है कि उसकी उससे अक्सर बात होती थी, लेकिन कभी नहीं लगा की वह आत्महत्या कर लेगा. वह पढ़ने में भी अच्छा था उसकी दो कजिन सिस्टर वंशीका व चेतना भी यहां रहकर नीट की तैयारी कर रही है. कोटा में ये पिछले 10 दिन में 4 सुसाइड केस है, जबकि करीब एक से डेढ माह में 9 कोचिंग स्टूडेंट आत्महत्या कर चुके हैं. वहीं इस साल अब तक 22 कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड किया है.



Kota News: पास करने के लिए शारीरिक संबंध की डिमांड कर रहा था प्रोफेसर, राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम करेगी जांच