Kota Suicide News: कोटा में एक और कोचिंग छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी आध्यात्मिक बातें
Kota Suicide News: कोटा में साल 2023 की शुरूआत में ही कोचिंग स्टूडेंटों के सुसाइड के मामले सामने आने लगे हैं. ऐसे में अब तक 2 कोचिंग छात्रों ने मौत को गले लगाया है.
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा (Kota) में कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के लैण्डमार्क सिटी में एक हॉस्टल में रहकर नीट (NEET) की तैयारी कर रहे एक छात्र ने सोमवार को फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने सोमवार का रात को ही पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया. कुन्हाड़ी पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के इलाहबाद के प्रयागराज निवासी 22 वर्षीय रणजीत कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के लैण्डमार्क सिटी स्थित एक हॉस्टल में रहते थे. रणजीत अगस्त महीने से यहां एक कोचिंग सेंटर से नीट की तैयारी कर रहे थे. वहीं सोमवार शाम को उनके पिता हॉस्टल पहुंच थे.
पिता ने दरवाजा खुलवाया तो नहीं खोला और जब पिता ने हॉस्टल संचालक की मदद से दरवाजा तोड़ा तो छात्र फंदे पर लटका मिला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया. कुन्हाडी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि छात्र के कमरे से जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें अध्यात्मिक बातें लिखी हुई हैं. भगवान और देवी-देवताओं के बारे में सुसाइड नोट में लिखा गया है. छात्र ने एक दिन पहले ही घर पर बात की थी. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया दिया. इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू की जा रही है.
जनवरी में ही दो स्टूडेंटों की मौत
कोटा में साल 2023 की शुरूआत में ही कोचिंग स्टूडेंटों के सुसाइड के मामले सामने आने लगे हैं. ऐसे में अब तक दो कोचिंग छात्रों ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. 16 जनवरी को यूपी के ही अली राजा ने आत्महत्या कर ली थी. जबकि 30 जनवरी को यूपी प्रयागराज के रणजीत ने फंदा लगाकर जान दे दी. जबकि दो छात्रों ने अपने आप को जान से मारने की कोशिश की, जिसमें एक बिहार के स्टूडेंट ने खुद को आग लगा ली थी. जबकि कुछ दिन पहले ही एक छात्र ने चौथी मंजिल से कूदकर जान देने का प्रयास किया है, उसका अभी इलाज जारी है.