Kota Student Suicide: शिक्षा नगरी में सुसाइड (Suicide) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, ऐसे में परिजनों की चिंता भी बढ़ने लगी है. वर्ष 2023 के शुरुआत से अब तक 5 बच्चों ने मौत को गले लगाया है. हालांकि उनके पीछे के कारण अलग-अलग रहे हैं. लेकिन मंगलवार को जिस बच्चे की मौत की सूचना मिली उसने तनाव में आकर सुसाइड किया है. ये मामला कोटा के दादाबाड़ी थाना क्षेत्र का है.


बसंत विहार क्षेत्र स्थित मां फलोदी रेजीडेंसी हॉस्टल में रहने वाली बिहार के चंपारण की छात्रा 18 वर्षीय सुंबुल परवीन कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी. पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर एमबीएस अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकोें ने जांच कर मृत घोषित कर दिया.


हॉस्टल चेंज कराने आए थे पिता, बेटी ने लगा ली फांसी
मृतक छात्रा के पिता इम्तियाज अंसारी ने बताया कि छात्रा को हॉस्टल में समस्या आ रही थी, उसे जो सब्जियां दी जा रही थी वह उसे पसंद नहीं थी, ऐसे में वो उसकी मां को यहां छोड़कर जाने वाले थे और हॉस्टल भी चेंज कराना था. पिता सुबह 8 बजे बाजार की तरफ गए और खाने का सामान लेकर 11.30 बजे वापस आए जहां उन्होंने सोचा की सभी खाना खा लेंगे, जैसे ही हॉस्टल पहुंचे तो वह दरवाजा नहीं खोल रही थी. कूलर हटाकर देखा तो वह फांसी पर लटकी हुई थी.


पढ़ाई में तेज थी मृतका
उन्होंने बताया कि बेटी चार भाई बहनों में सबसे छोटी थी और पढाई में तेज थी. उसकी कोचिंग संस्थान वालों ने काउंसलिंग भी की थी और कहा था कि वह कवर कर लेगी. मृतका के पिता का रो-रो कर बुरा हाल है, पिता कार वाशिंग का काम करते हैं. दादाबाड़ी थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक कोचिंग छात्रा ने सुसाइड कर लिया. उसके पिता कहीं गए थे और पीछे से छात्रा ने फंदा लगा लिया. परिजन दो तीन दिन से कोटा ही आए हुए थे. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.


दो महीने में अब तक 5 स्टूडेंट ने किया सुसाइड
कोटा में 16 जनवरी 2023 को यूपी के अली राजा ने सुसाइड किया था, उसके बाद 30 जनवरी को प्रयागराज निवासी रणजीत ने सुसाइड किया और 29 जनवरी को एक छात्र ने खुद को आग लगा ली. वहीं 3 फरवरी को छत से गिरने से एक छात्र की मौत हो गई. इसके अलावा 8 फरवरी को एक छात्रा ने भी सुसाइड कर लिया. वहीं 22 या 23 फरवरी को अभिषेक ने सुसाइड किया. इसके बाद अब 14 मार्च को सुंबुल परवीन ने फांसी लगा ली है.


ये भी पढ़ें: Notra Ritual: पूरा गांव मिलकर उठाता है गरीब परिवार की शादी का खर्चा, जानिए क्या है आदिवासी समाज की नोतरा प्रथा?