Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में चंबल रिवर फ्रंट जैसे-जैसे तैयार होता जा रहा है, इसमें एक से बढ़कर एक नयाब अजूबे सामने आ रहे हैं. पहला रिवर फ्रंट, विश्व स्तरीय कलाकृति, देश का पहला घंटा सहित कई आश्चर्य चकित करने वाली कलाकृतियां यहां के आकर्षण का केन्द्र हैं. वहीं अब आप यहां देश का पहला 25 टन लोहे से तैयार 21 मीटर का जहाज भी देख सेकेंगे.


कोटा में चल रहे विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट का कार्य अंतिम दौर में है. इसके साथ ही रिवर फ्रंट के आसपास के क्षेत्र में चल रहे पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र का प्रोजेक्ट भी अंतिम चरण में है. थर्मल चौराहे पर विकसित किया गया देश का पहला 21 मीटर लंबे जहाज का मॉन्यूमेंट्स लगभग कंप्लीट हो चुका है.


25 टन लोहे से थर्मल चौराहे पर बनाए गए जहाज को देश के सबसे बड़े जहाज मॉन्यूमेंट्स के तौर पर देखा जा सकता है. इसकी लंबाई 21 मीटर, चौड़ाई 515 मीटर और ऊंचाई 6.5 मीटर है. रिवर फ्रंट पर प्रवेश से पूर्व आकर्षक जहाज का मॉन्यूमेंट पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि कोटा में अभूतपूर्व विकास कार्य पूर्ण हो गए हैं.


वहीं पर्यटन विकास के क्षेत्र में विश्व स्तरीय पहचान बनाने वाला चंबल रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट का कार्य भी अंतिम चरण में है. रिवर फ्रंट के आसपास के क्षेत्रों में भी पर्यटक विकास कार्यों को करवाया जा रहा हैं. करीब 50 लाख रुपये की लागत से 25 टन लोहे से इस आकर्षक जहाज का मॉन्यूमेंट मेरठ के कारीगरों द्वारा तीन महीने में पूरा किया गया है. वहीं कुछ दिन बाद इस मॉन्यूमेंट्स पर कलर और लाइटिंग के साथ अन्य कार्य भी पूरे कर लिए जाएंगे.


मगरमच्छ बताएगा रिवर फ्रंट का रास्ता
थर्मल चौराहे पर विकसित किए गए जांच के मॉन्यूमेंट्स के ऊपर एक क्रोकोडाइल भी बनाया जा रहा है, जो पर्यटकों के लिए साइन बोर्ड का काम करेगा और रिवर फ्रंट का रास्ता पर्यटकों को दिखाएगा. चंबल रिवर फ्रंट क्षेत्र में विकसित किया गए जहाज का यह मॉन्यूमेंट्स पानी में तैरता हुआ नजर आएगा. जल की धाराएं भी बहती दिखेगी, जो पर्यटकों को आकर्षित करेंगी. जहाज के विशाल मॉन्यूमेंट्स पर आकर्षक लाइटिंग और खूबसूरत कलर इसकी सुंदरता में चार चांद लगाएंगे. इसके साथ ही चंबल रिवर फ्रंट के हर मॉन्यूमेंट्स को आकर्षक बनाया जा रहा है.



ये भी पढ़ें


Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का सितम जारी, फतेहपुर में माइनस में पहुंचा पारा