Kota News: JEE के एग्जाम वाले दिन कोटा कोचिंग स्टूडेंट ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, हालत गंभीर
Rajasthan: कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के सिटी मॉल के पीछे स्थित एक हॉस्टल में रहकर यह छात्र JEE की तैयारी कर रहा था. पुलिस ने कहा कि हादसे की असल वजह का पता छात्र के होश में आने पर ही चलेगा.
![Kota News: JEE के एग्जाम वाले दिन कोटा कोचिंग स्टूडेंट ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, हालत गंभीर Rajasthan News Kota coaching student jumped from fourth floor on the day of JEE Entrance Exam admitted to hospital ann Kota News: JEE के एग्जाम वाले दिन कोटा कोचिंग स्टूडेंट ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/29/66ef41ad9a112b6e541e15f66886bb8e1674995081286651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kota Student Suicide: कोटा में कोचिंग ले रहे छात्रों के साथ हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, कुछ दिन पूर्व एक कोचिंग छात्र ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया था, वहीं अब एक और कोचिंग छात्र ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की है. गंभीर हालत में कोचिंग छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
50 फीट ऊंचाई से मुंह के बल गिरा छात्र
कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के सिटी मॉल के पीछे स्थित एक हॉस्टल में रहकर यह कोचिंग छात्र जेईई की तैयारी कर रहा था. बताया गया कि आज उसका एग्जाम भी था. रविवार तड़के हॉस्टल की चौथी मंजिल की बालकनी से उसने छलांग लगा दी. गंभीर घायल छात्र को तुरंत तलवंडी स्थित निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. इस घटना का एक सीसीटीवी फुजेट भी सामने आया है जिसमें छात्र हॉस्टल के गेट के बीच गिरता दिखाई दे रहा है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष जुटाए. छात्र करीब 50 फीट की ऊंचाई से मुंह के बल नीचे गिरा है.
बालकनी से नीचे गिरा या छलांग लगाई स्पष्ट नहीं
पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र निवासी 16 वर्षीय कोचिंग छात्र कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था. उसकी कोचिंग दिसंबर में ही खत्म हो गई थी और आज उसकी जेईई की परीक्षा थी. छात्र रोड नं. 4 पर एक हॉस्टल की पहली मंजिल पर रह रहा था. बताया जा रहा है कि छात्र हॉस्टल की चौथी मंजिल की बालकनी से नीचे गिरा है. वहीं थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि छात्र गलती से गिरा है या छलांग लगाई है इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
मामले की जांच की जा रही है. बिल्डिंग में बाहर कोई सीसीटीवी भी नहीं था जिसमें यह घटना कैद हुई हो. हम आसपास के सीसीटीवी देख रहे हैं. हमने छात्र के परिजनों को सूचना दे दी है. परिजन कोटा के लिए रवाना हो चुके हैं. उन्होंने का कि छात्र अभी बातचीत की हालत में नहीं है. छात्र से बातचीत या परिजनों के आने के बाद ही इस घटना की असल वजह का पता चलेगा. फिलहाल छात्रा का इलाज जारी है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)