Kota: 'चाकू मारने का दम रखता हूं', बदमाश ने दी सरेआम धमकी, पुलिस ने लिया ये एक्शन
Kota Crime News: कोटा में बदमाश की सरेआम धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों के समझाने पर बदमाश गाली गलौच करने लगा. बदमाश ने बीच सड़क पर काफी देर हंगामा किया.
Kota Crime News: कोटा शहर में आपराधियों के हौसले बुलंद हैं. कोई खुलेआम पैसे मांगता है तो कोई सार्वजनिक चाकू मारने की धमकी देता है. वीडियो में बदमाश की खुलेआम धमकी वायरल हो रही है. गुरुवार दोपहर किशोरपुरा थाना क्षेत्र इलाके से एक वीडियो सामने आया. वीडियो में एक बदमाश बीच सड़क पर चाकू लहरा कर लोगों को धमकाता हुआ कह रहा है 'चाकू मारने का दम रखता हूं, बताओ किसको चाकू मारना है'. लोगों के समझाने पर बदमाश गाली गलौच करने लगता है. बदमाश ने बीच सड़क पर काफी देर हंगामा किया. वीडियो में सॉफ्टी नाम का बदमाश, साथी रणजीत, रणजीत का भाई नरेंद्र और उसकी भाभी समेत कुछ अन्य लोग नजर आ रहे हैं.
बदमाश की सरेआम धमकी का वीडियो वायरल
सॉफ्टी, रणजीत को बुलाने उसके घर गया था. इसका विरोध रणजीत के भाई नरेंद्र और उसकी भाभी ने किया. विरोध करने पर बदमाश सॉफ्टी आक्रोशित हो गया और अपनी जेब से चाकू निकाल लिया. सॉफ्टी रणजीत को अपने साथ ले जाना चाह रहा था. नरेंद्र और उसकी भाभी की सॉफ्टी से बहस हुई. सरेआम चाकू निकाल सॉफ्टी ने धमकाते हुए कहा, 'मुझे जेल जाना है, तुम तो चांटा मार दो मेरे, तुम मेरे घर के आदमी हो.' उसने रणजीत की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह मेरा साथी है, मैं इसका साथ नहीं छोडूंगा, चाहे जिंदगी भर आजमा लेना', मैं डरा नहीं रहा, चाकू मारने का दम रखता हूं, बताओ किसको मारना है'.
Baran News: नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने किए 51 गौवंश जब्त, मौके पर ट्रक छोड़कर भागा ड्राइवर
समझाने पर गाली गलौच कर निकाला चाकू
परेशान नरेंद्र ने बदमाश सॉफ्टी की शिकायत पुलिस से की. नरेंद्र ने बताया कि उसका भाई रणजीत चौराहे पर गुमटी लगाता है. उसकी दोस्ती सॉफ्टी से है. गुरुवार को सॉफ्टी घर आया था. समझाने का प्रयास करने पर गाली गलौच करते हुए चाकू निकाल लिया. बडी वारदात का अंदेशा होने और भाई को भी खतरा होने पर पुलिस से शिकायत की. दो घंटे बाद नरेंद्र सिंह के पड़ोसी की गाड़ी का शीशा टूटा हुआ मिला. पीड़ित पड़ोसी सुनील शर्मा ने थाने में शीशा तोड़े जाने की शिकायत दी. शिकायत में बताया कि शाम 7 बजे उनकी कार घर के बाहर खड़ी थी. शराब के नशे में दो युवकों ने उनकी कार के साइड ग्लास तोड़ दिए. सुनील ने सॉफ्टी और रणजीत के खिलाफ थाने में परिवाद दिया. किशोरपुरा थाना सीआई हरलाल मीणा ने बताया कि शिकायत पर युवक को गिरफ्तार किया है.