Rajasthan News: राजस्थान के कई जिले में तेज सर्दी और ठिठुरन देखने को मिल रही है. वहीं शीतलहर से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ऐसे में प्रशासन ने सरकार के आदेश के अनुसार जहां तेज सर्दी पड़ रही है वहां अवकाश घोषित किए हैं. वहीं जहां सर्दी थोड़ी कम हैं वहां स्कूलों को देरी से खोलने के आदेश जारी किए हैं. कोटा संभाग में बारां और बूंदी में 11 जनवरी तक जिला कलेक्टर द्वारा अवकाश घोषित किया गया है. जबकि कोटा में सर्दी का प्रकोप कम होने से स्कूलों के समय में बढ़ोतरी की गई हैं. राज्य में मकर संक्रांति पर एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. जयपुर मौसम विभाग के अनुसार 12 और 13 जनवरी को एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पश्चिम राजस्थान के कुछ भागों में बादल छाए रहने और तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज होने की संभावना जताई जा रही है. 


वहीं 14 जनवरी से राज्य में एक बार फिर एक नए शीतलहर का दौर शुरू होने की प्रबल संभावना है जताई जा रही है. नए वर्ष में शीतलहर का दौर शुरू हुआ था जो एक सप्ताह तक जारी रहा. शीतलहर और कोहरे व गलन के कारण तेज सर्दी का असर रहा था. लोगों के लिए अलाव की एक सहारा बचा था. वहीं अब कोटा में मौसम में बदलाव हो गया है. एकाएक पारा चढ़ गया है, लेकिन गलन बरकरार है. कोटा शहर में मंगलवार को सुबह सर्दी का असर बना रहा लोग गर्म कपड़ों में नजर आए. सोमवार का न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


11 जनवरी तक स्कूल बंद
कोटा संभाग में बूंदी और बारां में तेज सर्दी के कारण बच्चों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है. जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर 11 जनवरी तक सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है. जिला कलेक्टर ने अपने आदेश में बताया कि तापमान गिरने से सर्दी का प्रकोप बढ़ने व शीत लहर की अधिक संभावना को देखते हुए समस्त राजकीय और गैर राजकीय निजी विद्यालयों में 9 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था. सुबह सर्दी को देखते हुए बारां जिले के समस्त राजकीय गैर राजकीय विद्यालयों में 11 जनवरी तक इस अवकाश को बढ़ाया गया है. जबकि शिक्षकों की विद्यालय में नियमित उपस्थिति और संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा. यही आदेश बूंदी जिला कलेक्टर द्वारा भी जारी किया गया है. बूंदी में भी 11 जनवरी तक सर्दी को देखते हुए अवकाश घोषित किया गया है. जबकि कोटा में सुबह से लेकर शाम तक तापमान में निरंतर बढ़ोतरी देखी जा रही है और धूप निकल रही है. 


कोचिंग के समय में बदलाव
ऐसे में कोटा में स्कूलों का समय बढ़ा दिया गया है. सुबह की पाली का समय प्रशासन के अनुसार 8:30 बजे से रहेगा और कोचिंग की बात करें तो सुबह कोचिंग जाने वाले छात्रों को भी कोटा में राहत दी गई है. ऐसे में जो कोचिंग सुबह 7 बजे लगती थी और स्टूडेंटों को जल्दी ही उठ कर कोचिंग में पहुंचना पड़ता था. ऐसे में सुबह 6:00 बजे ही स्टूडेंट अपने हॉस्टल, पीजी और घरों से निकल जाते थे जिस कारण भीषण सर्दी का उन्हें सामना करना पड़ता था, लेकिन जिला कलेक्टर के आदेश से कोचिंग स्टूडेंट को भी राहत मिली है. कोटा में कोचिंग स्टूडेंटों का समय भी 8:30 बजे से किया गया है. ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में सर्दी और शीतलहर का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसे में यह आदेश लाखों स्टूडेंट को थोड़ी राहत जरूर देगा.



ये भी पढ़ें


Pushkar Resort Firing : पिता की हत्या का 'बदला' लेने के लिए बेटों ने 31 साल किया इंतजार, मौका पाते ही कर दी हत्या