Rajasthan News: राजस्थान के कोटा (Kota) में नीट की तैयारी करने वाले 18 वर्षीय छात्र ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी. अब पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी कि छात्र ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ब्रेकअप और पढ़ाई के बढ़ते दबाव के चलते यह कदम उठाया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी अनिकेत कुमार शुक्रवार को जवाहर नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा विहार इलाके में छात्रवास के अपने कमरे में पंखे से लटका मिला. अधिकारियों ने बताया कि कुमार ने 12वीं पास की थी और वह पिछले तीन साल से नीट की तैयारी कर रहा था.
पुलिस ने बताया कि छात्र के कमरे से एक नोट बरामद हुआ, जिसमें अनिकेत कुमार ने लिखा था कि पढ़ाई और ब्रेकअप के कारण वह तनाव में था. अनिकेत कुमार ने अपने नोट में लिखा कि "वह परेशान था क्योंकि एक लड़की ने उसकी भावनाओं के साथ खेला था और पढ़ाई के चलते मेंटल प्रेशर और बढ़ गया था, जिससे वह यह प्रेशर हैंडल नहीं कर पा रहा है. उसने नोट में यह भी लिखा कि वह अपने माता-पिता, दो बहनों और भाई सहित अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य से बहुत प्यार करता है."
पहले भी तीन छात्रों ने की सुसाइड
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छात्र का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने कहा कि सीआरपीसी की धारा 174 के तहत अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया. वहीं कोटा में इस महीने की शुरुआत में तीन छात्रों ने आत्महत्या कर ली. इससे कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आने वाले छात्रों पर पढ़ाई के दबाव को लेकर बहस शुरू हो गई थी. इसके लेकर छात्रों ने पढ़ाई के प्रेशर को जिम्मेदार बताया.