Rajasthan News: कोटा के नितिन सैनी ने लंदन एडिनबर्ग में आयोजित इवेंट में 1500 किलोमीटर साइकिल चलाकर सफर को 6 दिन में सफलतापूर्वक पूरा किया. ये इवेंट दुनिया में होने वाले साइकिलिंग इवेंट में सबसे मुश्किल इवेंट में से एक है. बता दें कि लंदन एडिनबर्ग पूरी तरह से सेल्फ सपोर्टेड होती है. नितिन सैनी ने बताया कि एलईएल इवेंट में दुनिया भर के देशों से आए 1900 राइडर्स ने भाग लिया था. जिसमें भारत से 172 राइडर्स भी शामिल थे. ब्रिटिश साइकिलिस्ट के बाद सबसे ज्यादा राइडर्स भारत से थे.


6 दिन तक चलाई साइकिल
इस प्रतियोगिता में कोटा से नितिन सैनी और अनंत त्रिवेदी ने हिस्सा लिया. नितिन सैनी ने 6 दिन साइकिल चला कर शुक्रवार को इस इवेंट को पूरा किया. अनंत त्रिवेदी को स्वास्थ्य कारणों से इस इवेंट को 538 किलोमीटर पर छोड़ना पड़ा. नितिन सैनी पेशे से बिजनेसमैन हैं और पिछले 4 सालों से साइकिलिंग कर रहे हैं. उन्होंने लंबी दूरी के कई साइकिल इवेंट में भाग लिया है और कई रेस भी जीती है.


Jalore Student Death Case: 'दलितों का भरोसा जीतने के लिए कथनी और करनी एक समान रखनी होगी' बोले सचिन पायलट


125 घंटे में पूरी करनी होती है रेस
एलईएल साइकिल राइड इंग्लैंड और स्कॉटलैंड की राजधानी के बीच में होती है. जो लंदन से शुरू होकर एडिनबर्ग से वापस लंदन पर खत्म होती है. इसमें राइडर को 1500 किलोमीटर की दूरी 125 घंटे में पूरी करनी होती है. इस रूट पर 13 कंट्रोल पॉइंट आते हैं जहां पर राइडर को स्टेंपिंग करवानी होती है. 1500 किलोमीटर की दूरी में बहुत सी चढ़ाईया, अलग-अलग तरह का मौसम और तापमान और साथ ही राइडर को नींद और थकान से लड़ते हुए इस दूरी को तय करना होता है. नितिन सैनी ने 1500 किलोमीटर की दूरी तय करके कोटा का नाम रोशन किया है. अब वह अगले साल पेरिस में आयोजित होने वाली पीबीपी इवेंट में भाग लेंगे.


Bharatpur News: बीजेपी सांसद बोलीं- 15 अगस्त के दिन देश को मिला था संविधान, Video Viral