Kota Crime News: कोटा पुलिस ने 4 घंटे में किया अपहरण का पर्दाफाश, बच्चे को सकुशल किया बरामद
Crime News: कोटा पुलिस ने अपहरण की वारदात को 4 घंटे के अंदर सुलझा लिया. कैथून इलाके से 14 वर्षीय बच्चे का सनसनीखेज अपहरण हुआ था. अपहरणकर्ता ने मुकदमों को खत्म कराने की नीयत से घटना को अंजाम दिया.
![Kota Crime News: कोटा पुलिस ने 4 घंटे में किया अपहरण का पर्दाफाश, बच्चे को सकुशल किया बरामद Rajasthan News Kota police busted kidnapping case of 14 years old student within four hours ANN Kota Crime News: कोटा पुलिस ने 4 घंटे में किया अपहरण का पर्दाफाश, बच्चे को सकुशल किया बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/24/322dc0d3c82d5fc1360c60fedce9d2cf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kota News: कोटा जिले में कैथून इलाके से 14 वर्षीय बच्चे के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गनीमत रही कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में अपहरणकर्ता ने पुलिस को बताया कि मुकदमों को खत्म कराने की नीयत से बच्चे को किडनैप कर बूंदी ले गया था. वारदात के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस कर पीछा किया.
मुकदमों को खत्म कराने के लिए बच्चे का अपहरण
कैथून थानाधिकारी महेंद्र मारू ने बताया कि 23 वर्षीय रौनक उर्फ रोनू धोबी ताथेड़, थाना कैथून का निवासी है. उसके खिलाफ पहले से ही 4 मामले दर्ज हैं. बच्चे के परिजनों ने शनिवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया था कि 14 वर्षीय बेटा 7वीं का छात्र है और सुबह 8 बजे स्कूल परीक्षा देने गया था. कुछ समय बाद स्कूल से टीचर का फोन आया कि स्टेशनरी सामान लेने के लिए बाहर गया बच्चा वापस नहीं आया है. सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे. परिवारवालों ने बच्चे को ताथेड़ में तलाश किया लेकिन नहीं मिला. कैथून थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. फुटेज में एक युवक छात्र का अपहरण करते हुए नजर आया.
आरोपी ने पुरानी रंजिश में दिया वारदात को अंजाम
परिजनों को भी अपहरणकर्ता का फोटो दिखाया और शिनाख्ती के प्रयास किए गए. आरोपी वारदात को अंजाम देकर बूंदी रोड की तरफ बच्चा ले गया था. पुलिस ने जांच का फोकस उसी दिशा में कर दिया और आरोपी को नाकेबंदी करवाकर नैनवा रोड बूंदी में पकड़ लिया. बूंदी के नैनवा रोड से आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद थाने लाया गया और पूछताछ की गई. पूछताछ में अपहरणकर्ता ने खुलासा किया कि पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया था. आरोपी रौनक धोबी ने साल भर पहले उनके घर में आग लगा दी थी. आगजनी का मामला थाना में दर्ज करवाया था. थानों में दर्ज मामलों को खत्म कराने के मकसद से बच्चे का अपहरण किया ताकि परिवार को धमकाकर मुकदमे वापस लेने पर मजबूर कर सके.
Ajmer में मेडिकल टीम को मिली सफलता, मासूम की आंख में घुसा 15 सेमी का तार निकाला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)