Happy New Year 2023: नए साल का आगाज हो गया है. ऐसे में शनिवार रात को 12 बजे युवाओं का जोश परवान पर था, डीजे पर बज रहे गाने का शोर युवाओं के जोश के आगे धीमा दिखाई दिया. नए साल के आगाज के लिए जगह-जगह आयोजन किए गए. कहीं परिवार सहित लोग पहुंचे तो कहीं युवाओं की मस्ती देखने को मिली. वहीं कोटा के रेस्टारेंट, मॉल और गार्डन में नए साल की शाम परवान पर रही. डांस की मस्ती के बीच खाने-पीने का भी जमकर मजा लिया गया. देर रात तक लोग नए साल की मस्ती में सराबोर रहे. वहीं दूसरी और नशे से बचने के लिए पुलिस ने संदेश दिया और लोगों को गर्म केसर युक्त दूध पिलाया.


कोटा पुलिस ने नयापुरा थाने के सामने और शहर के प्रमुख क्षेत्र में लोगों को केसर युक्त गर्म दूध पिलाया. पुलिस ने लोगों के साथ समझाइश भी की और कहा कि नए साल पर नशे की लत से लोग दूर रहेंगे तो उनके घर में खुशियां आएंगी और स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा. साथ ही आर्थिक रूप से भी लोग सक्षम होंगे. उन्होंने खासकर के युवाओं को आव्हान किया कि वह दूध पिए शराब नहीं पिए.


कई लोगों ने मौके पर ही लिया शराब छोड़ने का संकल्प
पुलिस ने जहां-जहां भी दूध के काउंटर लगाए वहां एक स्लोगन लिखा बोर्ड भी लगाया. बोर्ड पर लिखा गया कि नए साल की शुरूआत शराब से नहीं दूध से करें. पुलिस की इस अनुकरणीय पहल को लोगों से खूब सराहा. महिला कॉस्टेबल ने भी इस अभियान में अपनी भागीदारी निभाई और सेहत के प्रति सजग रहने का संदेश दिया. इस अवसर पर लोगों ने मौके पर ही शराब छोड़ने का संकल्प भी लिया.




यह भी पढ़ें:- Bharatpur News: खुदाई में मिलीं हजारों वर्ष पुरानी मूर्तियों की हुई पहचान, एक भगवान लकुलीश, दूसरी शिवलिंग