Kota Road Accident: कोटा में दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोग घायल हो गए और एक शख्स की मौत हो गई. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी लोग कमलेश्वर महादेव के दर्शन कर लौट रहे थे और आपस में रिश्तेदार हैं. हादसा केशवराय पाटन के पास अरनेठा में हुआ. पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को ब्रिजलिया कुराड़ निवासी नंद बिहारी रिश्तेदारों के साथ रात 11 बजे कमलेश्वर महादेव गए हुए थे. कुंड में नहाने और दर्शन करने के बाद मंगलवार सुबह सभी लोग वैन से रवाना हुए. सड़क पर आगे चल रहे ट्रक में वैन अचानक घुस गई. हादसे में वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. राहगीरों ने सूचना देकर पुलिस को घटनास्थल पर बुलाया.


सड़क हादसे में एक की मौत, 11 घायल


पुलिस ने गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला और एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया. घायलों ने बताया कि हादसे में अंता निवासी विकास की मौत हो गई. विकास ही वैन को चला रहा था. वैन में सफर कर रहे लोग नंद बिहारी के रिश्तेदार हैं. नंद बिहारी ने घर के देवता का जागरण मंगलवार को रखा था. रिश्तेदार कमलेश्वर महादेव दर्शन के लिए सोमवार रात को निकले थे, लेकिन वापस आते समय दर्दनाक हादसा हो गया.


Rajasthan: गहलोत के मंत्री ने कलेक्टर को निकाला बाहर तो केंद्रीय मंत्री का फूटा गुस्सा, कही ये बात


बाल बाल बचा 5 साल का मासूम कालू


नंद बिहारी पत्नी कृष्णा और 5 साल के बेटे को साथ लेकर गए थे. हादसे में दोनों पति पत्नी भी घायल हुए हैं. गनीमत रही की 5 वर्षीय मासूम कालू बाल बाल बच गया. मासूम के सिर में मामूली चोट आई है. नंद बिहारी के छोटे भाई राजेंद्र की पत्नी ममता और भाभी सुगना भी अस्पताल में भर्ती हैं. मृतक वैन ड्राइवर विकास नंद बिहारी का साला लगता है. दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा है.