Kota News: कोटा में देशभर से आने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल स्टूडेंट्स को कोचिंग में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए कोचिंग संस्थानों में फीस की इजी एग्जिट पॉलिसी के संबंध में जिला कलेक्टर हरिमोहन मीना की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई. जिला कलेक्टर ने कहा कि कोटा की पहचान शैक्षणिक नगरी के रूप में है. इसे बरकरार रखने के लिए मिलकर प्रयास करने होंगे.


बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोटा में देशभर से आने वाले विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. कोचिंग के बाद वे यहां से जाए तो अच्छी छवि को अपनी यादों में सहेज कर रखें. साथ ही उन्होंने कोचिंग संस्थान से वर्तमान में लागू फीस निर्धारण पॉलिसी के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली और सहमति के आधार पर कोचिंग संस्थानों और विद्यार्थियों के हित में गाइडलाइन तय करने की बात कही.


Indian Railways: झुन्झुनू, चूरू, बीकानेर से प्रयागराज तक का ट्रेन सफर हुआ महंगा, यात्रियों को देना पड़ रहा इतना किराया




ये हैं फीस रिफंड के मापदंड
कोटा के कोचिंग में पढ़ रहे छात्रों के परिवार में माता-पिता अथवा निजी संबंधी की मृत्यु हो जाने, किसी गम्भीर रोग से ग्रसित होने, जिस विषय की कोचिंग पढ़ रहे हैं, उसके अध्ययन के लिए शिक्षण संस्थान में प्रवेश मिल जाने या अगर कोई छात्र कोचिंग प्राप्त करने के दौरान मानसिक तनाव में आ जाता है तो मेडिकल रिपोर्ट या कोचिंग के साइकोलॉजिस्ट की रिपोर्ट के आधार पर कोचिंग छोड़ने पर फीस रिफंड की जा सकेगी. सभी कोचिंग संस्थानों द्वारा छात्रों से पंजीयन शुल्क अधिकतम 1500 रुपए तक लिया जा सकेगा, जो नॉन रिफंडेबल होगा.


इस प्रकार दी जाएगी फीस में छूट
जिला कलेक्टर ने बताया कि अगर कोई छात्र बताए कारणों से एडमिशन के 15 दिन बाद कोचिंग छोड़ना चाहता है तो फीस में 15 प्रतिशत की कटौती कर बाकी पैसे रिफंड किए जाएंगे. वहीं अगर छात्र 30 दिन में कोचिंग छोड़ना चाहता है तो उसके फीस में 25 से 30 प्रतिशत की कटौती की जाएगी, वहीं अगर कोई छात्र 45 दिन में कोचिंग छोड़कर जाना चाहता है तो फीस में से 30 से 35 प्रतिशत की कटौती और 60 दिन के अन्दर कोचिंग छोडने पर फीस में 35 से 40 प्रतिशत की कटौती कर बाकी पैसे लौटाए जाएंगे.  


यह भी पढ़ें-


IPL 2022 Final Match : राजस्थान रॉयल्स के शुभम अग्रवाल के परिवार को है फाइनल में जीत की उम्मीद, जानिए- क्रिकेटर के IPL तक पहुंचने का सफर