Kota News: कपड़ा व्यापारी को मिल रही कन्हैया लाल जैसा अंजाम भुगतने की धमकी, पुलिस ने उठाया ये कदम
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में एक कपड़ा व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि इंटरनेशनल कॉल द्वारा उसे उदयपुर हत्याकांड जैसी धमकी मिल रही है.
Death Threat to Businessman in Kota: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) के एक व्यापारी (Businessman) को उदयपुर (Udaipur) के कन्हैया लाल हत्याकांड (Kanhaiyalal Murder Case) जैसा अंजाम भुगतने की धमकी (Threat) मिल रही है. मामला बोरखेड़ा थाना क्षेत्र का है. कपड़ा व्यापारी सुरेश चावला (Textile Trader Suresh Chawla) के मुताबिक, उसके पास उदयपुर जैसा अंजाम भुगतने की धमकी वाली इंटरनेशनल कॉल (International Calls) आ रही हैं.
व्यापारी ने इस मामले में पुलिस (Police) से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पुलिस ने व्यापारी के घर के बार दो सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए हैं. जान से मारने की धमकियां मिलने से व्यापारी का परिवार दहशत में है. हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि व्यापारी को किस कारण से धमकियां दी जा रही हैं.
व्यापारी के बेटे ने यह बताया
व्यापारी सुरेश चावला के बेटे करन ने बताया, ''पिता के मोबाइल पर इंटरनेशल कॉल आ रही हैं. फोन करने वाला उदयपुर जैसा अंजाम भुगतने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है. 14 जुलाई को पहला फोन आया था तो पिता ने गंभीरता से नहीं लिया, उसके बाद बार-बार फोन करके अनजान व्यक्ति जान से मारने की धमकियां दे रहा है. 15 जुलाई को भी कॉल आई थीं.''
यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra 2022: कोटा में सावन के पहले सोमवार पर शिव भक्तों में दिखा उत्साह, निकाली गई भव्य कांवड़ यात्रा
पुलिस के अलावा इस हिंदू संगठन को दी जानकारी
करन ने बताया कि उसके पिता व्हॉट्सऐप के अलावा कुछ नहीं चलाते हैं. उनके फोन में कॉल रिकॉर्डिंग भी नहीं है. उन्होंने सारी बात पुलिस को बताई और बजरंग दल की हेल्प लाइन पर सूचना दी है. 16 जुलाई को फोन में रिकॉर्डिंग का ऐप डाउनलोड किया. बेटे ने बताया कि उसकी और उसके पिता की किसी से दुश्मनी भी नहीं है, उसके बाद भी जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.
बोरखेड़ा थाना पुलिस ने यह कहा
बोरखेड़ा थाना पुलिस ने बताया, ''व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. व्यापारी ने शिकायत में लिखवाया है कि फोन करने वाला उदयपुर जैसा अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है. व्यापारी की फोन करने वाले से हॉट टॉक और गाली गलौज हुई थी. मामले की जांच कर रहे हैं.''
यह भी पढ़ें- Banswara News: राजस्थान का जलियांवाला बाग में जुटे आदिवासी, उठाई नया राज्य बनाने की मांग