Kota News: सांसद ओम बिरला बोले- ट्रिपल आईटी का सपना जल्द होगा साकार, 121 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
Kota News: स्पीकर ओम बिड़ला ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देेश दिये और कहा कि इसके निर्माण में लगे श्रमिकों के लिए भी उचित व्यवस्था की जाए.
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में ट्रिपल आईटी का सपना अगले साल तक साकार होने की उम्मीद है. यह आईटी 100 एकड़ में बनेगी. इसके निर्माण पर कुल 121 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. कोटा ट्रिपल आईटी वर्ष 2013 में स्वीकृत हुई थी. भवन की व्यवस्था नहीं होने से फिलहाल इसे जयपुर के एमएनआईटी परिसर से संचालित किया जा रहा है. कोटा में काफी समय से मांग की जा रही थी कि ट्रिपल आईटी कोटा में स्थापित की जाए. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से इसके लिए 121 करोड़ का प्लान स्वीकृत हुआ और अक्टूबर 2020 में इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ लेकिन कोरोना के कारण इसके निर्माण कार्य की गति धीमी हो गई. अब एक बार फिर ट्रिपल आईटी कोटा के भवन निर्माण कार्य ने गति पकड़ी है.
800 से अधिक विद्यार्थियों के रहने की व्यवस्था
कोटा ट्रिपल आईटी परिसर में ही छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल बनाए जा रहे हैं. छात्रों के लिए जी प्लस 5 मंजिल की 3 हॉस्टल इमारतें बनाई जा रही हैं. इनमें 700 छात्र रह सकेंगे. वहीं 150 छात्राओं के लिए अलग हॉस्टल बिल्डिंग बनाई जाएगी. यह इमारत जी प्लस 2 आकार की होगी. ट्रिपल आईटी परिसर में ही निदेशक तथा अन्य स्टाफ के रहने के लिए आवासों का प्रावधान किया गया है. स्टाफ के लिए टाइप-3 और टाइप-4 श्रेणी के 12-12 आवास बनाए जाएंगे. आईटी के भवनों को राजस्थान की कलाकृतियों के अनुरूप सजाया जाएगा. इसमें आधुनिकता की झलक भी देखने को मिलेगी. सभी भवनों में सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र और लिफ्ट लगाई जाएगी. आईटी परिसर में 50 एकड़ भूमि में खेल मैदान बनेगा जिसके आसपास बगीचे में 5000 पौधे लगाए जाएंगे.
आधुनिक व भूकंपरोधी होगा भवन
कोटा ट्रिपल आईटी का शिक्षण और प्रशासनिक भवन आधुनिक होगा. भवन तमाम प्रकार की सुविधा से लैस होगा. सभी भवन वातानुकूलित होंगे. परिसर में 59 करोड़ की लागत से लेक्चर हॉल, प्रयोगशालाएं, संकाय कक्ष, प्रशासनिक भवन, मिनी ऑडिटोरियम, सेमिनार कक्ष, पुस्तकालय, कंप्यूटर कक्ष आदि बनाये जा रहे हैं. ट्रिपल आईटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एके व्यास ने बताया कि 100 एकड़ क्षेत्र में भवनों के लिए पर्याप्त खुले स्थान बनाए जा रहे हैं. आईटी परिसर में बनी इमारतों का क्षेत्रफल करीब 35 हजार वर्गमीटर होगा. सभी भवनों को तकनीकी के आधार पर डिजाइन किया गया है जो भूकंपरोधी रहेंगे.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया दौरा, कहा अगले वर्ष शुरू हो जायेगा भवन
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा ट्रिपल आईटी के निर्माणाधीन भवन का दौरा किया. ओम बिरला ने अधिकारियों को पौधारोपण अभियान चलाकर ट्रिपल आईटी परिसर को ग्रीन कैम्पस के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि उम्मीद है कि अगले साल से कोटा के कैंपस में ही नए बैच की पढ़ाई शुरू होगी. लोकसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को कहा कि निर्माण की कार्य योजना बनाकर कार्य में गति लाई जाये. लोकसभा अध्यक्ष ने भवन निरीक्षण के दौरान श्रमिकों से मुलाकात की. स्पीकर बिरला ने परिसर के तेजी से चल रहे निर्माण के लिए श्रमिकों की सराहना की. उन्होंने अधिकारियों से गर्मी के मौसम का ध्यान रखते हुए श्रमिकों के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: