Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले 12 जुलाई को हलैना थाना क्षेत्र में जयपुर- आगरा नेशनल हाईवे पर अमोली टोल प्लाजा पर पुलिस हिरासत में कुलदीप जघीना की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने 13 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था. अब पुलिस ने कुलदीप हत्याकांड में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कुलदीप हत्याकांड में शामिल अभी तक 14 बदमाश गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस ने मंगलवार को 50 हजार के इनामी बदमाश अरुण फौजी को गिरफ्तार किया है. अरुण फौजी ने ही कुलदीप की हत्या के लिए दो बदमाशों को उत्तर प्रदेश से बुलाया था.
मुखबिर के जरिये पुलिस को सूचना मिली थी की, एक व्यक्ति बस से उतरकर पैदल-पैदल मडरपुर रोड़ की तरफ जा रहा है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधकर भागने लगा. तभी पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा. जिससे नाम पूछा तो उसने अपना नाम अरुण फौजी बताया. अरुण फौजी अलीगढ़ का रहने वाला है. हाल ही में वह भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके के सूरजमल नगर में रहता है.
कुलदीप जघीना की हत्या का मामला
गौरतलब है की कृपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप और उसके साथी विजय पाल 12 को भरतपुर कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा था. तभी हलैना थाना इलाके में अमोली टोल प्लाजा पर बदमाशों ने पुलिस की मौजूदगी में बस को चारों तरफ से घेर कर फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना में कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में पुलिस अभी तक 14 आरोपियों की गिरफ़्तारी हो चुकी है अभी कुछ और आरोपियों का गिरफ्तार होना बाकी है.
मामले पर पुलिस का बयान
भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया की, 12 जुलाई 2023 को कुलदीप की हत्या कर दी गई थी. उस मामले में वांछित अपराधी 50 हजार का इनामी बदमाश अरुण फौजी को गिरफ्तार किया गया है. कुलदीप के परिजनों ने FIR में अरुण फौजी का नाम लिखा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज अरुण फौजी को गिरफ्तार किया है. अरुण फौजी पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज है. जिसमें या कोर्ट से बरी हो गया था.
अरुण फौजी ने दो शूटर को अलीगढ़ से बुलाया था
कुलदीप हत्याकांड के लिए अरुण फौजी ने दो शूटर को अलीगढ़ से बुलाया था. उनके बारे में पता लगाया जाएगा. अरुण फौजी की गिरफ्तारी के बाद जिन आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है उनकी पहचान की जाएगी. हत्याकांड के दौरान अरुण फौजी मौके पर नहीं था. इसे साजिशकर्ता के तौर पर गिरफ्तार किया गया है. शूटर को किसके कहने पर बुलाया गया और हथियार कहां से उपलब्ध कराए गए. यह पूछताछ के बाद साफ हो पाएगा. हत्याकांड में शामिल अभी दो आरोपियों की पहचान नहीं हुई है. कृष्णा हथैनी, शेरा पहलवान और सचिन लोहार पर 50 हजार का इनाम घोषित है. पुलिस द्वारा जल्दी ही उनकी पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: सारा अब्दुल्ला से तलाक ले चुके हैं सचिन पायलट, कभी मशहूर थी दोनों के प्यार की कहानी