Labor Felicitation Ceremony:राजस्थान (Rajasthan) के नवगठित जिले बालोतरा में मजदूरों पर लाठीचार्ज किये जाने का मामला सामने आया है. घटना बुधवार की बताई जा रही है. जिसका वीडियो वायरल (video viral) हो गया है. बताया गया वायरल वीडियो पचपदरा कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत श्रमिक सम्मान समारोह का है. यहां मजदूरों को सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था. लेकिन पुलिस ने उन्हीं पर लाठियां भांज दी.


कांग्रेस विधायक ने किया था आयोजन
बताया गया कि पचपदरा से कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने एक निजी रिसोर्ट में श्रमिकों के लिए भोजन का कार्यक्रम रखा था. भोजन के बाद सभी मजदूरों को टिफिन गिफ्ट किया जा रहे थे. विधायक ने कार्यक्रम में 7000 मजदूरों भोजन की व्यवस्था की तैयारी की थी. इस श्रमिक सम्मन कार्यक्रम में पहुंचने वाले मजदूरों को टिफिन भी गिफ्ट किया जा रहे थे. इस दौरान विधायक ने सभी श्रमिकों को संबोधित भी किया था.


भीड़ तितर-बितर करने पुलिस ने किया बल प्रयोग
निजी रिसोर्ट में मजदूरों सम्मान कार्यक्रम में मजदूरों के लिए भोज की व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम में टारगेट के अनुसार 7 हजार मजदूर भोजन का टिफिन गिफ्ट ले गए. ऐसे में 7 हजार से ज्यादा मजदूर आने पर रिसोर्ट में भीड़ बढ़ गई. रिसोर्ट के बाहर मजदूरों का जमावड़ा लग गया. ज्यादा भीड़ आने पर लोगों ने रिसोर्ट के दरवाजे बजाना शुरू कर दिया.


ऐसे में पुलिस ने बाहर खड़े मजदूरों पर हल्का बल का प्रयोग किया. मजदूरों को भगा दिया. इस मामले का वीडियो सामने आया है. जिसमें पुलिस मजदूरों पर लाठियां बरसती दिख रही है.


लाठीचार्ज की घटना को बताया अफवाह
बालोतरा की पचपदरा से कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने एबीपी से बातचीत करते हुए बताया कि तीन-चार कार्यक्रम रखे हुए थे. एक कार्यक्रम मजदूरों का सम्मान रखा गया था. जहां पर मजदूरों की भीड़ ज्यादा बढ़ गई मजदूरों ने हंगामा करते हुए. दरवाजा तोड़ दिया उसके बाद मजदूरों की भीड़ को हटाया गया. पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किया गया यह भ्रम फैलाया जा रहा है.


ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है.वहीं इस मामले में बालोतरा पुलिस थाना अधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि श्रमिकों के लिए भोजन का आयोजन निजी रिसोर्ट में किया गया था. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रमिक पहुंचे थे. इन्हें नियंत्रित करने के लिए जमीन पर लाठियां बजाई गई किसी प्रकार का कोई हल्का बल प्रयोग नहीं किया गया.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: कोटा जिले की सीटों की बागडोर इस बार होगी युवाओं के हाथ, कुल मतदाताओं में 50 फीसदी युवा वोटर्स