Karauli News: राजस्थान के जयपुर से फरार चल रही 20 साल की लेडी डॉन रेखा मीणा चर्चा में है. रामनगरिया पुलिस ने रेखा मीणा को करौली में 29 नवंबर को एक स्कूली छात्र को गोली मारने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी मीणा खिलाफ 19 साल के योगेश जादौन ने करौली थाने में गोली मारने के मामले एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई थी और वह पीड़ित 12वीं का छात्र बताया जा रहा है. 


पुलिस ने बताया कि पीड़ित को रेखा मीणा ने अपने दो साथियों आशु और गणेश के साथ पीठ में गोली मार दी थी. उसके बाद से ये फरार चल रहे थी. मिली जानकारी के अनुसार गणेश के पास से घटना में इस्तेमाल हुए हथियार के होने की बात सामने आई है. 


कौन है रेखा मीणा?


रेखा मीणा राजस्थान के करौली जिले की टोडाभीम के नांगला की रहने वाली है. उसने जयपुर के जगतपुरा से पढ़ाई की है. इसके बाद उसने बहुत ही कम उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रख दिया. वह सोशल मीडिया के पेज पर अक्सर गालियां देते हुए भी देखी जा सकती है. रेखा मीणा को पुलिस ने 19 साल की उम्र में पहली बार गिरफ्तार किया था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर उसके 13 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं.


रेखा मीणा के कारण हो चुका है गैंगवार


लेडी डॉन के नाम से मशहूर रेखा मीणा स्पोर्टस बाइक की शौकीन है. कुछ दिनों पहले रेखा मीणा एक फेसबुक पोस्ट को लेकर इतनी भड़क गई थी कि सोशल मीडिया पर लाइव आकर लाला कोड्या नाम के गैंगस्टर से गाली-गलौच की थी. जिसकी वजह से करौली के दो गैंगस्टर आमने-समाने आ गए थे. यह विवाद इतना बढ़ गया था कि गैंगवार होने लगा था. 29 सितंबर को भी लाला कोड्या उर्फ पप्पू को मीणा ने लाइव आकर गाली दी थी, लाला कोड्या उर्फ पप्पू पर पुलिस ने दो हजार रुपये का इनाम रखा है. 


यह भी पढ़ें:


Rajasthan News: अस्पताल के कर्मचारियों ने बनाई पतली कमरिया... गाने पर रील, अधिकारियों ने देखकर पकड़ा दिया कारण बताओ नोटिस