Udaipur News: केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन, 36 घंटे से होटल में फंसे उदयपुर के 120 यात्री
जत्थे में शामिल शंकरलाल चेचणी ने वीडियो जारी कर कहा कि गुरुवार को यह जत्था गंगोत्री से केदारनाथ के लिए जा रहा था, शाम चार बजे बीच रास्ते में गंगनानी क्षेत्र में पहाड़ भरभराकर सड़क मार्ग पर गिर गया.
Udaipur News: केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकला उदयपुर से 120 यात्रियों का जत्था पिछले 36 घंटो से एक होटल के पास फंसा हुआ है. होटल में राशन की कमी के कारण ना खाना नसीब हो रहा है और ना पीने का पानी. दरअसल गंगोत्री से केदारनाथ जाते समय पहाड़ भरभराकर सड़क पर गिर गया. आवागमन बंद होने पर सभी यात्री बीच मे फंसे. उदयपुर के इस जत्थे में 120 यात्री है जो परेशानियों से गुजर रहे हैं.
महिलाएं और बच्चे भी शामिल है
जत्थे में शामिल उदयपुर के शंकरलाल चेचणी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि गुरुवार को यह जत्था गंगोत्री से केदारनाथ के लिए जा रहा था, शाम चार बजे बीच रास्ते में गंगनानी क्षेत्र में पहाड़ भरभराकर सड़क मार्ग पर गिर गया. इससे मार्ग बाधित हो गया. तेज बारिश और पहाड़ों के बीच अचानक फंसने से यात्री घबरा गए. 120 यात्रियों में 60 पुरुष, 50 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं.
यात्रियों को आस-पास की होटलों में खाना भी नहीं मिल रहा हैं, क्योंकि होटलों तक पहुंचने वाली राशन सप्लाई भी मार्ग बाधित होने की वजह से ठप हो गई है. मलबा गिरने के बाद देखते-ही-देखते सड़क मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गईं. गंगोत्री से केदारनाथ जाने वाले एक तरफ तो केदारनाथ से गंगोत्री जाने वाले दूसरी तरफ फंस गए. ऐसे हालात में सड़क पर गिरे मलबे को हटाने के बाद भी जाम के चलते ट्रैफिक शुरू होने में 12 घंटे का वक्त लग सकता है.
'हेलीपैड भी नहीं पहुंच पाएंगे'
उन्होंने आगे बताया कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे हेलिकॉप्टर से केदारनाथ जाना हैं. भू-स्खलन की जगह से फाटा हेलीपैड काफी दूरी पर है. अगर शुक्रवार को रास्ता खुल भी जाता है तो समय और वहां नहीं पहुंच पाएंगे. ऐसे में टिकट भी रद्द हो सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि जिन होटल के बाहर रुके हैं वहां राशन नहीं है. होटल संचालक पहले बुकिंग वालों की ही व्यवस्था कर रहे हैं. प्रशासन से मांग है कि जल्द इसका कुछ समाधान निकालें.
ये भी पढ़ें
Udaipur News: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का चालान काटने के बजाए चॉकलेट और फूल देगी पुलिस, जानें वजह