Rajasthan: उदयपुर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, 8 गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
ABVP Workers Arrested: उदयपुर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. मामले में 8 एबीवीपी कार्यकर्ताओं को शांतिभंग में गिरफ्तार किया.
Udaipur News: उदयपुर संभाग के सबसे बड़े मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में सोमवार शाम को बड़ा मामला हो गया. यहां एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. यही नहीं मामले में 8 एबीवीपी कार्यकर्ताओं को शांतिभंग में गिरफ्तार किया. सभी कार्यकर्ता मोहनलाल सुखाड़िया परिसर में पहुंचे थे तब मामला यह मामला हुआ.
यह हुआ मामला
एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री रविशंकर दमामी ने बताया कि एबीवीपी से कार्यकर्ता (यूनिवर्सिटी के छात्र) यूनिवर्सिटी ने फीस बढ़ोतरी को रोकने, प्राइवेट कोर्स में पढ़ने वाले छात्रों से विमर्श शुल्क और पार्किंग विकसित फीस हटाने सहित अन्य मांगों को लेकर कुलपति सुनीता मिश्रा को ज्ञापन देने पहुंचे थे. कुलपति ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया. हमने उनके सामने छात्र हितों की मांगें रखी थी लेकिन नहीं सुनी. इसके बाद पुलिस बुलाई और छात्रों पर लाठियां लगवाई. छात्रों को चोट भी लगी और थाने भी लेकर चले गए.
यह कहा थानाधिकारी ने
प्रतापनगर थाना अधिकारी इंस्पेक्टर हिमांशु सिंह ने बताया कि एबीवीपी के कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर यूनिवर्सिटी पहुंचे थे. कुलपति किसी कार्यक्रम में थी तो उस कार्यक्रम में पहुंच गए और वहां पर हल्ला किया. इसके बाद जब कुलपति कार्यक्रम से बाहर आकर गाड़ी में बैठीं तो कार्यकर्ता हुड़दंग मचाते हुए कार के ऊपर चढ़ गए. जब कुलपति बात करने के लिए गाड़ी से बाहर आईं तो उनका घेराव कर दिया और चिल्लाने लगे. मौके पर थाने का जाब्ता पहुंचा तो उनकी भी बात नहीं मानी. फिर मैं मौके पर पहुंचा युवकों को समझाइश की. कहा कि जैसा आप कह रहे हो कि कुलपति ने ज्ञापन नहीं लिया, तो राज्यपाल को दे दीजिए लेकिन हुड़दंग ना करें. फिर भी नहीं माने तो हल्का बल प्रयोग कर उनको यूनिवर्सिटी से हटाया. जो ज्यादा हुड़दंग कर रहे थे उन 8 युवकों को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: भीलवाड़ा में बाइक सवार व्यक्ति की चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल, हालत नाजुक