Rajasthan Gangster Raju Theth Death: राजस्थान के सीकर में गैंगस्टर राजू ठेठ की हत्या के मामले में लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने जिम्मेदारी ली है. लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने रोहित गोदारा नाम के फेसबुक आईडी से हत्या की जिम्मेदारी ली है. पोस्ट में आनंदपाल और बलबीर बानूड़ा की हत्या का बदला का जिक्र किया. रोहित गोदारा ने लिखा कि "मैं लेता हूं हत्या की जिम्मेदारी, बदला पूरा हुआ."


दरअसल, आनंदपाल और राजू ठेठ के बीच में रंजिश ती. आनंदपाल की पुलिस एनकाउंटर में मौत हुई तब से आनंदपाल गैंग के सदस्य लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गए और इस वारदात में दोनों गैंग का हाथ है. गैंगस्टर अंकित भादू, मोनू बना का जिक्र किया. वहीं इस हत्या के बाद सीकर पुलिस एक्टिवेट हो गई है.  मिली जानकारी के अनुसार यूटर हरियाणा के बताए जा रहे हैं. ये वारदात राजस्थान और हरियाणा से जुड़ी है.


राजू ठेठ पर था पांच लाख का इनाम
राजस्थान में गैंगवार थमने का नाम नहीं ले रहा है पांच लाख रुपये का इनामी बदमाश राजू ठेठ इस क्षेत्र का सबसे बड़ा गैंगस्टर था, जिसे आज सुबह सीकर जिले में गोली मार दी गई. राजू ठेठ वह उसकी गैंग पर कई जिलों में दर्जनों केस दर्ज है. बताया जाता है कि राजू कुछ ही दिन पहले जेल से छूट कर बाहर आया था. गैंगवार के चलते आज सवेरे उसे गोली मार दी गई. राजू ठेहठ की हत्या के बाद से पूरे सीकर जिले में दहशत हैं. मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद है शहर से बादर जाने वाले तमाम रास्तों पर नाकेबंदी शुरू कर दी गई है. इस मामले में फिलहाल पुलिस अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. 


आनंदपाल के बाद सबसे बड़ा गैंगस्टर था राजू
सीकर के सदर थाना इलाके में गैंगस्टर राजू ठेठ को गोली मारी गई है. बताया जाता है कि पांच लाख रुपये के इनामी गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के बाद राजू ठेठ सबसे बड़ा गैंगस्टर था. दरअसल, आनंदपाल की गैंग के गैंगस्टर बलबीर की बीकानेर जेल में हत्या हुई थी जिसका आरोप राजू पर था. फिलहाल, इस बारे में पुलिस किसी तरह की कोई जानकारी मीडिया से साझा नहीं कर रही है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि आज सवेरे उसके घर के नजदीक ही उसे गोली मार दी गई और मौके पर ही उसकी जान चली गई. 




Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी ने पकड़ा जोर, चूरू में 5 डिग्री तक पहुंचा पारा, जानिए- आपके जिले में कैसा है मौसम