Watch: '007 गैंग' के सरगना ने बताया कैसी होती है अपराधी की जिंदगी, वीडियो जारी कर लोगों से की यह अपील
Rajasthan News: राजू मांजू का कहना है कि अपराध जगत इतना घटिया है कि आप न तो अपनी मां से मिल सकते हैं न बाप से मिल सकते हैं ना ही आप अपने भाई-बहन से बात कर सकते हैं. दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती हैं.
Rajasthan Crime News: राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) इन दिनों हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चला रही है. इसके तहत सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो करने वाले पर भी कार्रवाई की जा रही है. अपराधियों को फॉलो करने वालों को समझाया-बुझाया जा रहा है. उन्हें बताया जा रहा है कि अपराधी और आपराधिक जीवन बहुत ही परेशानियों से भरा होता है. जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव इस अभियान में पूरे एक्शन में नजर आ रहे हैं. उन्होंने जिले के 007 गैंग के अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की है.पुलिस ने इस गैंग के मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है. अब मुखिया ने लोगों को बताया है कि एक अपराधी का जीवन कैसा होता है. उसे किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
क्या अपील की है कि राजू मांजू ने
जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले दिनों 007 गैंग का आतंक खत्म करने के लिए पुलिस ने उसके मुखिया पर लगातार कार्रवाई की. इस गैंग के कुख्यात बदमाश राजू मांजू ने एक वीडियो अपील जारी की है.इसमें उसने बताया है कि मैंने हीरोगिरी के चक्कर में 007 गैंग बनाई और सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और फोटो अपलोड किए. मैं एक बार बाबा रामदेव के ढाबे पर गया,वहां पर भीख मांग कर टी-शर्ट उतार कर खाना खाना पड़ा. वहां मैंने होटल के सारे बर्तन साफ किए.
जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव से थर्राए अपराधी 007 गैंग सरगना राजू मांजू चढ़ा पुलिस के हत्थे वीडियो अपील जारी पुलिस से छुपते दर दर पर भीख मांगते है मैंने होटल में भीख मांग कर खाना खाया व बर्तन साफ किए @ABPNews @prempratap04 @PoliceRajasthan@iampulkitmittal pic.twitter.com/tefc02ydxD
— करनपुरी (@abp_karan) March 17, 2023
युवाओं से क्या अपील की है
राजू मांजू ने युवाओं से अपील की है कि वो अपराध जगत में किसी को फॉलो न करें और न ही किसी अपराधी को अपना आइडियल माने.उसका कहना है कि अपराध जगत इतना घटिया है कि आप ना तो अपनी मां से मिल सकते हैं ना ही अपने बाप से मिल सकते हैं ना ही आप अपने भाई-बहन से बात कर सकते हैं. दर-दर की ठोकरें खाकर भिखारी की तरह भीख मांग कर खाना खाना पड़ता है.पुलिस का इतना डर रहता है कि जब पुलिस आती है तब हमें इतना झुकना पड़ता है. मैं सभी लोगों से अपील करना चाहता हूं कि अपराध जगत व अपराधियों को फॉलो न करें.
क्या कहना है पुलिस का
जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि जिले के लोहावट विधानसभा क्षेत्र की 007 गैंग के बदमाशों को गिरफ्तार करने की मुहिम में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है.इस गैंग के कुख्यात बदमाश राजू मांजू को पुलिस ने आज एक सूचना पर गिरफ्तार किया.उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर बदमाशों को फॉलो करने वालों के लिए सीधा संदेश है कि बदमाशों की तड़क-भड़क की जिंदगी या सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो देखकर आप उन्हें फॉलो न करें न ही उन्हें अपना रोल मॉडल बनाएं.उन्होंने कहा कि बदमाशों का जीवन सलाखों के पीछे ही रहता है. वो हमेशा पुलिस से डरकर भागते ही रहते हैं.
ये भी पढ़ें