Rajasthan News: खून से लिखी चिट्ठी सचिन पायलट के समर्थन में सोनिया गांधी को भेजी, कर दी ये बड़ी मांग
Rajasthan News: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) को मुख्यमंत्री बनाने के लिए एक युवक ने अपने खून से 7 पन्नों का लेटर लिख कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा है.
Rajasthan News: कहते हैं प्रशंसक अपने हीरो के लिए कुछ भी कर गुजरने की हिम्मत रखता है. ऐसा ही उदाहरण उदयपुर जिले की झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र (Jhadol Vidhan Sabha Constituency) से देखने को मिला है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) को मुख्यमंत्री बनाने के लिए एक युवक ने अपने खून से 7 पन्नों का लेटर लिख कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को भेजा है. खून से लिखे पत्र में उसने मांग की है आगामी चुनाव में विजय के बाद सचिन पायलट को ही मुख्यमंत्री बनाया जाए.
सचिन पायलट के कट्टर समर्थक ने खून से लिखा पत्र
झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता गुलाब तेली ने बताया कि नववर्ष पर सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आलाकमान को पत्र लिखा है. उन्होंने आगे कहा कि मांग तो लंबे समय से करते आ रहे हैं लेकिन तरीका बदला है. उन्होंने बताया, "इंजेक्शन से खून निकाला और 7 पन्नों का पत्र लिखा. पत्र लिखने में करीब 1.30 घंटा लग गया."
कार्यकर्ता का कहना है कि पत्र लिखने के बाद आलाकमान को भेज दिया है. पत्र में गुलाब तेली ने लिखा, "I love you आदरणीय सचिन पायलट. राजस्थान मांगे पायलट. श्रीमती सोनिया गांधी जी, हम प्रदेशवासी आपसे हाथ जोड़कर आदरणीय श्रीमान सचिन जी पायलट साहब को मुख्यमंत्री बनाने की मांग करते हैं. सरकार बनाने में पायलट साहब का बहुत बड़ा योगदान है. हम चाहते हैं सरकार रिपीट हो, इसके लिए पार्टी की विचारधारा जन जन तक पहुंचाने और पार्टी को मजबूत करने का काम कर हैं. हमारा निवेदन है कि हमारी मांग पूरी की जाए और पायलट साहब को सीएम बनाया जाए."
इसके अलावा अन्य 4 पत्र पर जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस, पायलट संग राजस्थान. पायलट साहब लोकप्रिय और जनाधार वाले नेता लिखा गया है. बता दें कि राजस्थान में सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट में मतभेद सामने भी आ चुका है.
Bulli Bai App मामले में एक और गिरफ्तारी, नामचीन मुस्लिम महिलाओं को बदनाम करने की हो रही थी कोशिश