General Officer Commanding: लेफ्टिनेंट जनरल गजेंद्र जोशी (Lieutenant General Gajendra Joshi) ने 9 मई, 2022 को मथुरा (Mathura) में 1 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (General Officer Commanding) का पदभार संभाल लिया. उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल एम के कटियार  (Lieutenant General Manoj Kumar Katiyar) से 1 कोर की बागडोर संभाली. लेफ्टिनेंट जनरल गजेंद्र जोशी के पास श्रीलंका में ऑपरेशन पवन (Operation Pawan) संचालन का अनुभव है. दक्षिण कश्मीर में एक बटालियन कमांडर के तौर पर और मणिपुर में एक सेक्टर कमांडर के तौर पर आतंकवाद विरोधी अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाई है.


गजेंद्र जोशी सेना की कई इकाइयों में दे चुके हैं योगदान


जनरल ऑफिसर कमांडिंग जम्मू और कश्मीर में 'नियंत्रण रेखा' के साथ एक डिवीजन की भी कमान संभाल चुके हैं. उनके अनुभव में माउंटेन डिवीजन के जनरल स्टाफ ऑफिसर-ग्रेड 1 (ऑपरेशंस), हाई एल्टीट्यूड एरिया के कोर मुख्यालय में कर्नल जनरल स्टाफ (ऑपरेशंस), सेना मुख्यालय में सैन्य संचालन और सैन्य खुफिया के उप महानिदेशक की नियुक्तियां शामिल हैं. उन्हें अतिरिक्त महानिदेशक जनशक्ति योजना के रूप में तैनात किया गया था.


JP Nadda in Rajasthan: सूरतगढ़ में जेपी नड्डा ने अशोक गहलोत पर बोला हमला, कहा- जनता सड़कों पर थी और सीएम जन्मदिन मना रहे थे


बताया राष्ट्र के लिए उभरती हुई क्या है सुरक्षा चुनौतियां?


बाद में पदोन्नति पर उन्होंने मथुरा में भारतीय सेना की एडजुटेंट जनरल की शाखा में महानिदेशक (जनशक्ति योजना और कार्मिक सेवा) की नियुक्ति ग्रहण की. कमान संभालने के बाद उन्होंने सभी रैंकों को परिचालन तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया ताकि राष्ट्र के लिए उभरती सुरक्षा चुनौतियों का सामना किया जा सके. उन्होंने दोहराया कि 1 कोर 'निर्णय की शक्ति' के रूप में युद्ध प्रभावशीलता को और बढ़ाएगी.


Pokhran Nuclear Test: आज ही के दिन पूरी दुनिया को चौंकाते हुए परमाणु हथियारों वाला देश बना था भारत, ये थी सबसे बड़ी चुनौती?