Kota News: अब दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक की तरह कोटा में खुलेंगे जनता क्लिनिक, दवाओं के साथ फ्री मिलेंगी ये सुविधाएं
जनता क्लीनिक पर एक डॉक्टर, एक स्टाफ नर्स, एएनएम, जीएनएम, फार्मासिस्ट, सहायक कर्मचारी और स्वीपर यहां लगाए जाएंगे. इनकी नियुक्ति जिला स्वास्थ्य समिति और प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए होगी.
![Kota News: अब दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक की तरह कोटा में खुलेंगे जनता क्लिनिक, दवाओं के साथ फ्री मिलेंगी ये सुविधाएं Rajasthan News like Delhi Mohalla clinics Janta clinics will open in Kota medicine and tests will be free ann Kota News: अब दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक की तरह कोटा में खुलेंगे जनता क्लिनिक, दवाओं के साथ फ्री मिलेंगी ये सुविधाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/25/8e55e5dd12176882faa71ab3770a8a10_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kota News: दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर अब कोटा में भी जनता क्लीनिक शुरू करने की तैयारी की है. इसके लिए 8 स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं. राज्य सरकार ने तीन साल पहले बजट में जनता क्लीनिक की घोषणा की थी. कोविड के कारण योजना ठंडे बस्ते में चली गई, अब उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नए सिरे से इसे लेकर कवायद शुरू की गई है.
किराए के भवन में चलेंगे जनता क्लिनिक
राज्य के सभी सीएमएचओ को निर्देशित किया गया है कि जनता क्लीनिक जल्द फंक्शनल किए जाएं. इसी के तहत कोटा में 8 स्थानों पर यह क्लीनिक चलाने की तैयारी है. सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर और एनएचएम के डीपीएम नरेंद्र वर्मा संबंधित चिकित्सा अधिकारियों की बैठक भी ले चुके हैं. सभी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में किराए के मकान चिह्नित कर लिए हैं. अब पीडब्ल्यूडी से इनके किराए का असेसमेंट कराया जा रहा है.
पहले चरण में खुलने थे 142 जनता क्लीनिक
पहले चरण में पूरे राजस्थान में 142 जनता क्लीनिक खुलने थे, जिनमें से मात्र 15 खुल पाए हैं. इनमें से भी 12 अकेले जयपुर में खुले हैं और 3 क्लीनिक बांसवाड़ा और जालौर में संचालित हैं. इसके अलावा प्रदेश के किसी भी जिले में यह क्लीनिक शुरू नहीं हुए हैं. क्योंकि यह सीएम की बजट घोषणा का हिस्सा है, इसलिए अब अधिकारी इसे लेकर हरकत में आए हैं और आगामी एक-दो माह में पहले चरण में स्वीकृत सभी क्लीनिक फंक्शनल करने का दावा कर रहे हैं.
डॉक्टर समेत 7 कर्मचारियों की टीम
जनता क्लीनिक पर एक डॉक्टर, एक स्टाफ नर्स, एएनएम, जीएनएम, फार्मासिस्ट, सहायक कर्मचारी और स्वीपर यहां लगाए जाएंगे. इनकी नियुक्ति जिला स्वास्थ्य समिति और प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए होगी. प्रत्येक क्लीनिक करीब 20 हजार लोगों की आबादी को कवर करेगा, प्राथमिकता कच्ची बस्तियों को दी जाएगी. प्रत्येक क्लीनिक नजदीकी पीएचसी या सीएचसी से संबद्ध होगा, ताकि प्रशाासनिक दृष्टिकोण से व्यवस्थाएं सुचारू चलती रहें.
निशुल्क दवा योजना की सभी दवाएं मिल सकेंगी
शुरुआती दौर में इन क्लीनिक पर 8 तरह के टेस्ट हो सकेंगे. इसमें हीमोग्लोबिन, मलेरिया और डेंगू कार्ड टेस्ट, ब्लड शुगर, वीडीआरएल रैपिड टेस्ट, एचआईवी कार्ड टेस्ट, यूरीन एल्बुमिन शुगर, यूरीन प्रेग्नेंसी टेस्ट शामिल हैं. इसके अलावा सरकार की निशुल्क दवा योजना में शामिल जरूरी दवाइयां भी यहां मिल पाएंगी.
कोटा में इन जगहों पर खुलेंगे जनता क्लीनिक
कोटा में प्रेमनगर तृतीय, सूरसागर, मानपुरा, कैलाशपुरी, पुनम कॉलोनी, गोबरिया बावड़ी, नया नोहरा, शिवपुरा, हजीरा बस्ती.मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कोटा में आठ जनता क्लीनिक शुरू किए जाने हैं, इसके लिए सभी संबंधित चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को मकान चिह्नित करने के निर्देश दिए थे. बैठक में सभी ने मकान चिह्नित करके बता दिए हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)