Udaipur News: गुजरात ले जाई जा रही 80 लाख रुपये की शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
उदयपुर में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें प्रतिबंधित शराब के 511 कार्टन बरामद हुए, जिनकी कीमत करीब 80 लाख बताई जा रही है.
Udaipur News: गुजरात जहां शराब बंदी है. हाल ही में यहां जहरीली शराब पीने से करीब 50 लोगों की मौतें हुईं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया, लेकिन इसके बावजूद अवैध शराब की तस्करी नहीं रुक रही है. इसका बड़ा उदाहरण 1 अगस्त की रात को सामने आया जब उदयपुर पुलिस ने गुजरात सप्लाई हो रही 80 लाख रुपये की शराब जब्त की. उदयपुर में गुजरात सीमा से सटे खेरवाड़ा थाना पुलिस ने कंटेनर से 511 कार्टन जब्त किए, जिसमें सभी शराब हरियाणा निर्मित थी.
ऐसे हुई कार्रवाई
खेरवाड़ा थानाधिकारी तेजकरण सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसआई कर्णवीर सिंह ने टीम के साथ रात 11 बजे बंजारिया स्थित एनएच 48 पर नाकाबंदी की थी. उदयपुर की ओर से आते कंटेनर को रोककर तलाशी ली तो हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की शराब के कार्टन मिले. यह शराब प्रदेश में प्रतिबंधित है. पुलिस ने कंटेनर जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया. गिनती में 511 कार्टन पाए गए. जिसकी बाजार की कीमत 80 लाख रुपए है. इस मामले में आरोपी चालक रामसिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह रावत व खलासी नरेन्द्र सिंह निवासी बग्गड़ (देवगढ़, राजसमंद) को गिरफ्तार किया. यह शराब खेरवाड़ा से होते हुए गुजरात सप्लाई होनी थी.
सालों से हो रही तस्करी लेकिन लगाम नहीं
पुलिस कार्रवाइयों को देखें तो गुजरात में शराब तस्करी होने का यह कोई पहला मामला नहीं है. जब से गुजरात में शराब बंदी हुई है तब से ही तस्करी का सिलसिला शुरू हो गया है. पुलिस कार्रवाई में जो शराब पकड़ी गई वह सबसे ज्यादा हरियाणा निर्मित पाई गई है. कुछ कार्रवाइयों में पंजाब की शराब भी मिली. यही नहीं कुछ तो पुलिस की मुखबिरी से शराब तस्करी ले जा रहे ट्रक पकड़े जाते हैं, लेकिन कहीं तो पुलिस की नजरों से ओझल होकर गुजरात पहुंच जाते हैं.
ये भी पढ़ें