Rajasthan News Highlights: तीन बेटियों की हत्या के बाद 30 साल की महिला ने किया सुसाइड, पुलिस जांच में जुटी

Rajasthan Breaking News Today Highlights: राजस्थान से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 15 Feb 2023 10:57 PM
टोंक: तीन बेटियों की हत्या के बाद महिला ने किया सुसाइड

राजस्थान के टोंक में एक 30 साल की महिला ने कथित तौर पर अपनी तीन बेटियों (जिनकी उम्र एक से चार वर्ष के बीच थी) की हत्या कर दी और फिर कुएं में कूद कर जान दे दी. चारों के शव कुएं से बरामद किया गया है. सुसाइड की वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है. पुलिस जांच में जुटी है. 

राइट टू हेल्थ बिल के विरोध पर सीएम गहलोत की प्रतिक्रिया

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, 'कोविड मैनेजमेंट से लेकर चिरंजीवी योजना तक राजस्थान को देश के सामने हेल्थ का मॉडल स्टेट बनाने में सरकारी के साथ निजी अस्पतालों एवं डॉक्टर्स की भूमिका भी है. राइट टू हेल्थ के संबंध में निजी अस्पतालों की सभी शंकाओं का निराकरण किया जाएगा.'

राजस्थान के मंत्री खाचरियावास बोले- 'बीयर बेचो, इतनी कमाई कि गिन नहीं पाओगे'

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गांधीवादी सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) को आमदनी बढ़ाने के लिए कहा बीयर बेचो. फिर देखो कमाल.

सरपंच की हत्या करने से पहले पकड़े गए आरोपी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संपर्क

जोधपुर कमिश्नर रविदत्त गौड़ के द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सनराइज' के तहत इनामी बदमाशों और साथी शूटरों को पकड़ने की कार्रवाई चल रही है. जोधपुर के मंडोर की पहाड़ियों में एक नई गैंग ने अपना ठिकाना बनाकर शहर में दहशत फैलाने की तैयारी कर रखी थी और एक सरपंच की हत्या का षड्यंत्र रच रहे थे. मुखबिर से मिली सूचना पर जोधपुर रविदत्त गौड़ और डीसीपी अमृता दुहान के नेतृत्व में हथियारबंद 8 टीमें गठित कर बदमाशों की धड़पकड़ की गई. 

राजस्थान में मिले रेयर अर्थ एलिमेंट

ये एलिमेंट ऐरोस्पेस, लेजर, न्यूक्लियर बेटरी, एक्स-रे ट्यूब के साथ ही कैंसर की दवा सहित अन्य में काम आते हैं. इन एलिमेंट को दुनियाभर में एक्सपोर्ट करने वाला देश चीन है.

बिलासपुर में OYO होटल स्टाफ ने मेहमानों पर किया हमला

राजस्थान के बिलासपुर में रिफंड मांगने पर OYO होटल स्टाफ ने 2 मेहमानों पर हमला कर दिया. शिकायतकर्ता संदीप कुमार और विकास ने पुलिस में तहरीर दी और बताया कि बीती 11 फरवरी को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बने एक होटल के स्टाफ ने उनके साथ बदसलूकी की. फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

चेन स्नेचिंग के मामले में दोषी को पांच साल की सजा

डूंगरपुर में चेन स्नेचिंग के मामले में दोषी को 5 साल की सजा सुनाई गई गई है. साथ ही 10 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है. डूंगरपुर एसीजेएम कोर्ट ने फैसला सुनाया है.

टंकी पर चढ़े तीन युवक

बीकानेर के डूंगर कॉलेज के पास मारपीट से जुड़े मामले में न्याय की गुहार के लिए तीन युवक टंकी पर चढ़ गए. इन युवकों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

होटल में गेस्ट के साथ मारपीट

दिल्ली जयपुर हाईवे पर मौजूद एक ओयो होटल में रुपए वापस मांगने पर कर्मचारियों ने गेस्ट के साथ मारपीट की. इसके अलावा उन्हें सुनसान जगह ले जाकर बंदूक भी दिखाई.

लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों पर शिकंजा

राजस्थान पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों पर शिकंजा कसा है. फेसबुक पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

युवाओं के लिए खुशखबरी

राजस्थान में युवाओं को वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रिकल एवं मशीनिस्ट ट्रेडो में फ्री में प्रशिक्षण देने के लिए रेलवे विभाग एक नई योजना लेकर आई है। जिसमें उन्हें कई ट्रेंडों में ट्रेनिंग दी जाएगी.

राजस्थान एकीकृत महासंघ का धरना

बजट में बेरोजगार युवाओं को नजरअंदाज करने से नाराज राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन करेंगे. महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने 10 फरवरी से ही अन्न त्याग रखा है. 

निर्दलीय विधायक का बड़ा दावा

पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन से निर्दलीय विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने दावा किया है कि मेरी किताब का जब विमोचन होगा तो देश के लोकतंत्र में भूचाल आ जाएगा.

टोंक में दो पक्षों में झड़प

राजस्थान के टोंक में किसी बात को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई है. इस झगड़े में दोनों तरफ से करीब आठ लोग घायल हो गए हैं.

गोविंद के दरबार में आज से फागोत्सव की धूम

आज से 5 मार्च तक जयपुर के गोविंददेवजी के दरबार में फागोत्सव आयोजन किया जाएगा. आज से 26 फरवरी तक रचना झांकी दर्शन, 6 मार्च को मंदिर में गुलाल होली का आयोजन होगा. वहीं 27 फरवरी से 2 मार्च तक होलिकोत्सव और 3-4 मार्च को पुष्प फागोत्सव का आयोजन किया जाएगा.

सीएम गहलोत ने दिया जवाब

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू के दौरान राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया था. वहीं सीएम अशोक गहलोत ने जवाब देते हुए कहा है कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के साथ है और इस बार हम यहां परंपरा को बदलकर सत्ता में वापसी करेंगे.

बैकग्राउंड

Rajasthan News Today: राजस्थान में अभी से चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. प्रदेश में नेताओं की बयानबाजी तल्ख होती नजर आ रही है. इसके अलावा सभी दल राजस्थान में अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा ठोक रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया था, वहीं इसके जवाब ने सीएम गहलोत ने कहा है कि राजस्थान की जनता कांग्रेस के साथ है. इन सबके बीच कांग्रेस में गहलोत-पायलट का विवाद अभी भी सुलझता नहीं आ रहा है. वहीं बीजेपी कई मुद्दों को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमलावर है.


इस बीच सीएम अशोक गहलोत ने मंगलवार को बारां में बड़ा बालाजी तीर्थ धाम में नवनिर्मित श्री महावीर नि:शुल्क पशु-पक्षी अस्पताल व मोबाइल ट्रोमा सेंटर का भव्य लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे गर्व है कि मनुष्यों के लिए आधुनिक अस्पताल तो बहुत देखें है, लेकिन यह देश में पहला अस्पताल है, जहां पशु-पक्षियों के इलाज के लिए दो आपरेशन थियेटर, आईसीयू, इनडोर व आउटडोर वार्ड, जांच के लिए एक्सरे व सोनोग्राफी, लेबोरेट्री, बाहर से बीमार व घायल पशु-पक्षियों को लाने के लिए स्वचालित एम्बुलेंस, नस्ल सुधार केंद्र जैसी आधुनिक सुविधाएं नि:शुल्क दी जाएंगी.


प्रत्येक पंचायत में नंदीशाला व गौशाला खोलने की घोषणा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में गौवंश रक्षा व संवर्धन के लिए हमने पहली बार गोपालन मंत्रालय बनाया और उसकी जिम्मेदारी प्रमोद जैन भाया को सौंपी. 20 साल पहले मैने बारां में गौशाला का उद्घाटन किया था. आज पूरे प्रदेश में ऐसी अदभुत गौसेवा देखकर मुझे गर्व महसूस होता है. हमने इस बजट में प्रदेश में पंचायत स्तर पर एक नंदीशाला खोलने के लिए 1.40 करोड़ रुपये और पंचायत स्तर पर गौशाला खोलने के लिए 90 लाख रुपये की घोषणा की है. मेरा अनुरोध है कि प्रदेश में सेवाभावी संस्थाए गौवंश की सेवा के लिए आगे आएं.


प्रदेश की गौशालाओं को रिकॉर्ड अनुदान
खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि हम नंदेश्वर की पूजा करते हैं, लेकिन आज सड़कों पर गौवंश की दुर्दशा देखकर मन द्रवित हो जाता है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर हमने मार्च, 2021 में प्रदेश का गौ संवर्धन सम्मेलन कर सभी गौशालाओं से सुझाव लिए.पिछली बीजेपी सरकार ने गौशालाओं को पांच साल में मात्र 400 करोड़ का अनुदान दिया. इससे गौसेवक परेशान होते रहे. जबकि, गहलोत सरकार ने 2500 से तीन हजार करोड़ रुपए का अनुदान देकर सभी गौशालाओं को संबल प्रदान किया है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: 'इसलिए रिपीट होगी हमारी सरकार...', अशोक गहलोत ने बताईं ये 5 वजह

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.