Rajasthan News Live: सीएम गहलोत के सलाहकार ने अपनी ही सरकार के मंत्री को घेरा, लगाया बीजेपी से मिलीभगत का आरोप

Rajasthan Breaking News Today Live: राजस्थान से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 15 Mar 2023 06:04 PM
अपनी ही सरकार के मंत्री पर लगाया आरोप

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने अपनी ही सरकार के मंत्री को घेरा है. उन्होंने बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाया है.

प्रदेश की छात्राओं को सीएम गहलोत की सौगात

राजस्थान की 30 हजार छात्राओं को प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार स्कूटी वितरित करने जा रही है. कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना व देवनारायण स्कूटी योजना के तहत ये स्कूटी बांटी जाएंगी. खास बात ये है कि इनमें छात्राओं के पास इलेक्ट्रिक स्कूटी लेने का भी ऑप्शन होगा.

फोन कर लोगों के साथ ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश

लोगों के साथ ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर गिरोह का राजसमंद साइबर पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के 8 सदस्यों को पकड़ा है, जिनसे 20 मोबाइल बरामद किए गए हैं.

कार को ऑटो मोड पर डाल किया रोमांस

राजस्थान के एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स कार को ऑटो मोड पर डाल पत्नी संग रोमांस करता दिखाई दिया. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद शख्स ने इसके लिए माफी मांगी.

भीलवाड़ा के खेत में लगी आग

भीलवाड़ा के एक खेत में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस आग पर दमकल ने दो घंटे में काबू पाया.

पूर्व पार्षद ने भतीजे को मारी गोली

किशनगढ़ में पूर्व पार्षद ने अपने ही भतीजे पर फायरिगं कर दी. इसके बाद भतीजे अशोक यादव की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर कई सालों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था.

सुभाष गर्ग ने किया निरीक्षण

भरतपुर में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि को लेकर राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने निरीक्षण किया. उन्होंने गांव जघीना और हथेनी में जायजा लिया. फसल से हुए नुकसान को लेकर उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

मालपुरा को जिला बनाने की मांग

कांग्रेस नेता और पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के मसूदा, केकड़ी और मालपुरा को मिलाकर केकड़ी को जिला बनाने की मांग का जमकर विरोध हो रहा है. आज टोंक के मालपुरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर प्रदर्शन कर मालपुरा को जिला बनाने की मांग की.

सरकार पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर उनके इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. जिसके बाद वे इलाज के लिए दिल्ली चले गए.

बैकग्राउंड

Rajasthan News Today: राजस्थन में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे प्रदेश में सियासी हलचल और भी ज्यादा तेज होती जा रही है. बीजेपी (BJP) के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (Dr. Kirodi Lal Meena) को पिछले दिनों वीरांगनाओं के साथ धरने के दौरान हुई पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की में चोटे आईं, जिसके बाद अब सांसद इलाज के लिए दिल्ली चले गए हैं. मीणा ने आरोप लगाया गया है कि उन्हें राजस्थान में अच्छा इलाज नहीं मिल रहा है.


दरअसल, चोटिल होने के बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा था, जिसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि उनका यहां इलाज अच्छे ढंग से नहीं हो पा रहा है और अब वे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली गए हैं.


'लगातार बिगड़ी हालत'
एसएमएस अस्पताल से दिल्ली जाते समय किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मेरी तबियत में कोई सुधार नहीं है. मैं काफी समय से किसी हायर सेंटर में भेजने की मांग कर रहा था. इस पर अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि आप लिख के दे दो, तो मैंने मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन को पत्र लिखकर दे दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मेरी तबीयत बिगड़ती जा रही है. मेरे बाएं हाथ और बाएं पैर में कमजोरी बढ़ती जा रही है. मुझे लगातार चक्कर आ रहे हैं. घबराहट भी बहुत ज्यादा है. हालत मेरी बिगड़ सकती है, इसलिए मैं अपना जीवन बचाने के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल छोड़ कर जा रहा हूं. 


सरकार पर इलाज में लापरवाही का आरोप
यह सरकार इलाज में लापरवाही बरत रही है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स ने मेरी केयर तो बहुत की, लेकिन ये सरकार के दबाव में हैं. मेरी सर्वाइकल में कई चोटें लगी है. इसमें मेरी स्पाइनल कॉर्ड में सूजन आ गई है. मेरी स्थिति बिगड़ती जा रही है. मेरी स्थिति भयंकर खराब है. इसलिए मैं अपनी इच्छा से दिल्ली जा रहा हूं. मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहना चाहता हूं कि आप जिस तरीके का व्यवहार मेरे इलाज में कर रहे हो, उस तरीके का व्यवहार किसी गरीब के इलाज में मत करना. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा यह आंदोलन चालू रहेगा, मेरी अंतिम सांस तक यह आंदोलन चलेगा. मैं जब तक अंतिम लक्ष्य तक नहीं पहुंच जाऊंगा, तब तक नहीं रुकूंगा.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: वह लकी विधानसभा सीट जहां चलता है अशोक गहलोत का 'जादू', जानें कितनी बार जीते हैं लोकसभा चुनाव?

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.