Rajasthan News Highlights: CM गहलोत की नई घोषणाओं पर वसुंधरा राजे का रिएक्शन, बोलीं- 'राजस्थान के पूरे आर्थिक तंत्र को दांव पर लगाया'
Rajasthan Breaking News Today Highlights: राजस्थान से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
LIVE
Background
Rajasthan News Today: राजस्थान में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. प्रदेश के सवाई माधोपर में ऑस्ट्रेलिया से आए चार नागरिकों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. वहीं अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता से वैक्सीन लगाने की अपील की है. इसको लेकर सीएम गहलोत ट्वीट किया.
सीएम अशोक गहलोत ने लिखा, "राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में विभिन्न आयु वर्गों के लिए व्यापक स्तर पर कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण निरंतर जारी है. पात्र आमजन जल्द से जल्द टीकाकरण करवाएं." मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे लिखा कि राज्य में कोरोना से बचाव हेतु हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह मजबूत है, साथ ही कोरोना के संभावित खतरे से बचने के लिए आमजन का सहयोग भी आवश्यक है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखें.
4 विदेशी पाए गए पॉजिटिव
बता दें ऑस्ट्रेलिया के चार पर्यटकों के बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने पर उन्हें एहतियातन जयपुर के राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) में निगरानी में रखा गया है. आरयूएचएस के अधीक्षक डॉ अजीत सिंह ने बताया कि सवाई माधोपुर के एक होटल में रुके चारों ऑस्ट्रेलियाई पर्यटकों को एहतियात के तौर पर जयपुर लाया गया है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 की जांच में चारों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
राजस्थान में बढ़ रहे मरीज
उन्होंने बताया कि चार पर्यटकों में से तीन में कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा है वहीं, एक को सर्दी जुकाम है. चारों पर्यटकों को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है. चिकित्सा विभाग की ओर जारी आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को राज्य में 11 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. कोविड के मरीजों में पांच उदयपुर में, तीन भीलवाड़ा में, दो राजधानी जयपुर में और एक राजसमंद से हैं. विभाग के अनुसार, बुधवार को राज्य में कोविड के 56 एक्टिव मरीज हैं.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Corona Update: सवाई माधोपुर में 4 विदेशी पर्यटक कोरोना पॉजिटिव, जयपुर के RUHS में भर्ती
राजस्थान को लेकर CM गहलोत की घोषणाओं पर वसुंधरा राजे का रिएक्शन
वसुंधरा राजे ने कहा कि कांग्रेस सरकार की नई घोषणाएं अपने व्यक्तिगत राजनैतिक स्वार्थों की पूर्ति करने का प्रयास भर हैं. इस कोशिश में उन्होंने राजस्थान के पूरे आर्थिक तंत्र को दांव पर लगा दिया है, जिसका खामियाजा आने वाले वर्षों में प्रदेश और प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ेगा.
प्रॉपर्टी खरीदने के लिए ट्रासंजेंडर्स को मिलेगी ये छूट
सीएम गहलोत ने एलान किया कि ट्रासंजेंडर्स को स्टाम्प ड्यूटी में छूट दी जाएगी. अब ट्रांसजेंडर्स को प्रॉपर्टी खरीदने में किसी तरह की स्टांप ड्यूटी नहीं देनी होगी.
बढ़ाया गया विधायक फंड का दायरा
विकास के लिए विधायकों को मिलने वाले एनुअल फंड का दायरा भी बढ़ाया गया है. नियमों में बदलाव करने के साथ इसके तहत होने वाले काम की संख्या भी बढ़ाई गई है.
राजस्थान में 3 नए संभाग मुख्यालयों का एलान
सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान में 3 नए संभाग मुख्यालय बनाने का एलान किया है. सीकर, पाली और बांसवाड़ा तीन संभाग मुख्यालय होंगे. इनके अंडर में कौन-कौन से जिले काम करेंगे, अभी यह स्पष्ट तौर पर नहीं बताया गया है. जानकारी के अनुसार, शेखावाटी से सीकर, मारवाड़ से पाली और मेवाड़ के आदिवासी बेल्ट से बांसवाड़ा को संभाग बनाया गया है.
कर्मचारियों को मिलेंगे सारे पेंशन लाभ
सीएम गहलोत ने कहा कि कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दिन ही सभी पेंशन लाभ दिए जाएंगे. इसके लिए उन्हें दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. साथ ही 75 साल से ज्यादा की उम्र के पेंशनर्स को 10 फीसदी पेंशन बढ़ाने का भी एलान किया गया है.