Rajasthan News Highlights: CM गहलोत की नई घोषणाओं पर वसुंधरा राजे का रिएक्शन, बोलीं- 'राजस्थान के पूरे आर्थिक तंत्र को दांव पर लगाया'
Rajasthan Breaking News Today Highlights: राजस्थान से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
वसुंधरा राजे ने कहा कि कांग्रेस सरकार की नई घोषणाएं अपने व्यक्तिगत राजनैतिक स्वार्थों की पूर्ति करने का प्रयास भर हैं. इस कोशिश में उन्होंने राजस्थान के पूरे आर्थिक तंत्र को दांव पर लगा दिया है, जिसका खामियाजा आने वाले वर्षों में प्रदेश और प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ेगा.
सीएम गहलोत ने एलान किया कि ट्रासंजेंडर्स को स्टाम्प ड्यूटी में छूट दी जाएगी. अब ट्रांसजेंडर्स को प्रॉपर्टी खरीदने में किसी तरह की स्टांप ड्यूटी नहीं देनी होगी.
विकास के लिए विधायकों को मिलने वाले एनुअल फंड का दायरा भी बढ़ाया गया है. नियमों में बदलाव करने के साथ इसके तहत होने वाले काम की संख्या भी बढ़ाई गई है.
सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान में 3 नए संभाग मुख्यालय बनाने का एलान किया है. सीकर, पाली और बांसवाड़ा तीन संभाग मुख्यालय होंगे. इनके अंडर में कौन-कौन से जिले काम करेंगे, अभी यह स्पष्ट तौर पर नहीं बताया गया है. जानकारी के अनुसार, शेखावाटी से सीकर, मारवाड़ से पाली और मेवाड़ के आदिवासी बेल्ट से बांसवाड़ा को संभाग बनाया गया है.
सीएम गहलोत ने कहा कि कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दिन ही सभी पेंशन लाभ दिए जाएंगे. इसके लिए उन्हें दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. साथ ही 75 साल से ज्यादा की उम्र के पेंशनर्स को 10 फीसदी पेंशन बढ़ाने का भी एलान किया गया है.
भरतपुर जिले के बयाना उपखण्ड में स्थित माता कैलादेवी झील का बाड़ा में लगेगा चैत्र नवरात्रा में लक्खी मेला. भरतपुर के आसपास के लोग काफी संख्या में पहुंचते हैं. भरतपुर की झील का वाड़ा माता के दरबार मे भी दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर अपनी हाजिरी लगाते हैं.
मौसम में आए अचानक बदलाव ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. वहीं, सुहाने मौसम से पर्यटक लुत्फ उठा रहे हैं. अचानक मौसम ने करवट बदल ली है. यहां लगातार दूसरे दिन तेज हवा और गर्जना के बाद बारिश हुई. बारिश खंड वर्ष के रूप में हुई. शहर में कुछ देर गिरी फिर पास ग्रामीण क्षेत्र में. इस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.
जयपुर के झोटवाड़ा में घर में घुसकर एक ऑटो वाले ने 9 साल की बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं.
किशनगढ़ के मदनगंज में बदमाश डेयरी कलेक्शन कर रहे युवक से लाखों रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. ये घटना न्यू हाउसिंह बोर्ड की बताई जा रही है.
ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा के सवाल के जवाब में राजस्व मंत्री ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि बजट में 1023 नए पटवार मंडल का एलान किया गया है. ओसियां के 35 पटवार मंडल खाली हैं जिनके प्रस्ताव मांगे गए हैं.
कोटा के पिपल्दा में कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को लेकर गुटबाजी सामने आई है. निवर्तमान देहात जिलाध्यक्ष सरोज मीणा ने पीपल्दा ब्लॉक अध्यक्ष रमेश नागर द्वारा इसे निजी कार्यक्रम बताने पर निशाना साधा है.
कोटा के पिपल्दा में कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को लेकर गुटबाजी सामने आई है. निवर्तमान देहात जिलाध्यक्ष सरोज मीणा ने पीपल्दा ब्लॉक अध्यक्ष रमेश नागर द्वारा इसे निजी कार्यक्रम बताने पर निशाना साधा है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पेपर लीक मामले को लेकर सीएम अशोक गहलोत समेत राजस्थान सरकार पर निशाना साथा. पूनिया ने कहा कि पेपर लीक होना कोई मामूली बात नहीं, लेकिन यहां तो 19 पेपर लीक हुए. जब मंत्री स्वयं पेपर लीक के सरगना हों तो 19 क्या 1900 पेपर भी लीक हो सकते हैं. युवाओं के सपनों को ध्वस्त करने वाली, कई युवाओं के जीवन को लील जाने वाली इस सरकार के जाने का वक्त आ गया है.
राजस्थान पुलिस ने पंजाब की सीमा से सटे श्रीगंगानगर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये गैंग एक व्यापारी से रंगदारी की कोशिश कर रहे थे. मुठभेड़ के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया है.
धौलपुर में दसवीं के एक छात्र ने एग्जाम के प्रेशर में आकर सुसाइड कर ली. वहीं कमरे में शव को लटका देख मकान मालिक को हार्ट अटैक आ गया और उनकी भी मौत हो गई.
राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि राजस्थानी भाषा को राजस्थान की दूसरी राजभाषा घोषित करने के संबंध में सरकार ने एक समिति गठित करने का अनुमोदन किया है.
राजस्थान में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद का काम अब ऑनलाइन किया जाएगा. सरकार के निर्देशानुसार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से राज्य में आरएमएस 2023-24 के दौरान समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीद का कार्य उदयपुर संभाग में 1 अप्रैल से 30 जून 2023 तक होगा.
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गुरुवार को कुछ हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई. मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर ग्रामीण के आसपास के क्षेत्र, सीकर, अलवर में कल शाम को तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई और कहीं-कहीं ओले पड़े.
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने ऐलान किया है कि अब तीसरा बच्चा होने के बाद भी कर्मचारी को प्रमोशन मिल सकेगा. कार्मिक विभाग ने ये आदेश जारी कर दिया है.
RPSC सेकेंड ग्रेड पेपर लीक मामले में फरार आरोपी शेरसिंह पर एक लाख का ईनाम घोषित किया गया है. डीजीपी उमेश मिश्रा ने इसकी घोषणा की है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की जनता से कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए कहा है.
बैकग्राउंड
Rajasthan News Today: राजस्थान में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. प्रदेश के सवाई माधोपर में ऑस्ट्रेलिया से आए चार नागरिकों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. वहीं अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता से वैक्सीन लगाने की अपील की है. इसको लेकर सीएम गहलोत ट्वीट किया.
सीएम अशोक गहलोत ने लिखा, "राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में विभिन्न आयु वर्गों के लिए व्यापक स्तर पर कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण निरंतर जारी है. पात्र आमजन जल्द से जल्द टीकाकरण करवाएं." मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे लिखा कि राज्य में कोरोना से बचाव हेतु हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह मजबूत है, साथ ही कोरोना के संभावित खतरे से बचने के लिए आमजन का सहयोग भी आवश्यक है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखें.
4 विदेशी पाए गए पॉजिटिव
बता दें ऑस्ट्रेलिया के चार पर्यटकों के बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने पर उन्हें एहतियातन जयपुर के राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) में निगरानी में रखा गया है. आरयूएचएस के अधीक्षक डॉ अजीत सिंह ने बताया कि सवाई माधोपुर के एक होटल में रुके चारों ऑस्ट्रेलियाई पर्यटकों को एहतियात के तौर पर जयपुर लाया गया है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 की जांच में चारों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
राजस्थान में बढ़ रहे मरीज
उन्होंने बताया कि चार पर्यटकों में से तीन में कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा है वहीं, एक को सर्दी जुकाम है. चारों पर्यटकों को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है. चिकित्सा विभाग की ओर जारी आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को राज्य में 11 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. कोविड के मरीजों में पांच उदयपुर में, तीन भीलवाड़ा में, दो राजधानी जयपुर में और एक राजसमंद से हैं. विभाग के अनुसार, बुधवार को राज्य में कोविड के 56 एक्टिव मरीज हैं.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Corona Update: सवाई माधोपुर में 4 विदेशी पर्यटक कोरोना पॉजिटिव, जयपुर के RUHS में भर्ती
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -