Rajasthan News Highlights: बीजेपी के पूर्व विधायक AAP में हुए शामिल, आम आदमी पार्टी के प्रभारी बोले- 'ये तो बस शुरुआत है'

Rajasthan Breaking News Highlights: राजस्थान की ताजा खबरों और वीडियो के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ. हम आपके लिए लाएंगे लाइव अपडेट्स, वायरल वीडियो, ब्रेकिंग न्यूज और अन्य खबरें.

ABP Live Last Updated: 18 Feb 2023 11:01 PM
लव मैरिज के चार साल बाद शख्स ने मारी पत्नी को गोली

पत्नी की हत्या के बाद नई-नई कहानियां बनाता रहा आरोपी पति. पुलिस से कहा- पत्नी को भगवान का त्रिशुल लग गया. गोली मारने के बाद वह घबरा गया और पत्नी को बारां के अस्पताल लेकर गया, जहां से उसे कोटा रेफर कर दिया गया. पहले निजी अस्पताल लेकर गए तो उसने कहानी बनाई कि भगवान का त्रिशूल लग गया. जब पता चला कि महिला को गोली लगी है, तो सारी बात सामने आ गई. सरकारी अस्पताल में पत्नी ने दम तोड़ दिया. 

राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तीसरे फेज शिलान्यास करेंगे सीएम गहलोत

जोधपुर और बाड़मेर जिले के 934 गांवों तक पेयजल सुविधा का विस्तार होगा और सभी जगहों पर हिमालय का पानी पहुंचेगा. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार 19 फरवरी को जोधपुर के उम्मेद राजकीय स्टेडियम में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे जोधपुर को बड़ी सौगात देंगे. 

सीएम अशोक गहलोत तीन दिवसीय दौरे के लिए पहुंचे जोधपुर 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का प्रदेश के लिए की गई बजट घोषणा के बाद पहली बार अपने गृह नगर जोधपुर आना हुआ है. एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. बजट की घोषणा के बाद नई ऊर्जा के साथ पार्टी के कार्यकर्ता जोश में नजर आए. सीएम अशोक गहलोत को जादूगर कहा जाता है. 

NIA की टीम ने कोटा, बूंदी, सांगोद में एक साथ की कार्रवाई

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शनिवार तड़के टेरर फंडिंग मामले में प्रदेश भर में कई जगहों पर छापामारी की कार्रवाई की. कोटा में दो जगह और कोटा जिले के सांगोद में एक जगह पर एनआईए टीम ने रेड डाली. अल सुबह 5 बजे कोटा में विज्ञान नगर विस्तार योजना में रहने वाले अधिवक्ता अंसार इंदौरी के घर पर छापा मारा गया. करीब तीन घंटे तक चली कार्रवाई में एनआईए टीम ने अंसार इंदौरी से पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के लिंक के सम्बंध में पूछताछ की. अंसारी के दो मंजिला मकान की तलाशी ली और उनके परिजनों से पूछताछ की.

राजस्थान AAP के प्रभारी ने कहा- 'अभी तो ये शुरुआत है...'

बीजेपी के पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा ने AAP जॉइन कर ली है. वहीं, बीजेपी के कई पूर्व पदाधिकारियों ने भी आप की सदस्यता ली है. आप के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा ने बताया कि हमारी पूरे प्रदेश में तैयारी है. केवल बांसवाड़ा या डूंगरपुर में नहीं. जयपुर, गंगानगर और अन्य सभी जगहों पर तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि अभी आने वाले दिनों में राजस्थान बीजेपी और कांग्रेस के कई पूर्व विधायकों और बड़े नेताओं को आप में शामिल करेगी. ये तो बस शुरुआत है.


 

सिरोही में गौतम ऋषि मंदिर में सीएम गहलोत ने की पूजा

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, 'आज सिरोही स्थित शिवगंज के चोटिला में गौतम ऋषि जी के मंदिर में विधिवत पूजा कर लोक मंगल की प्रार्थना की. पूज्यनीय सप्तर्षि में सम्मिलित गौतम ऋषि सभी की मनोकामनाएं पूरी करें.'



उदयपुर में बनी दुनिया की सबसे छोटी शिव प्रतिमा

सूक्ष्म कारीगरी से वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल करने वाले कलाकार इकबाल सक्का ने भगवान शिव की कलाकृति बनाई है, जो केवल 200 मिलीग्राम सोने से बनी है. ये कलाकृति नागदेव की है, जिसमें शिवलिंग-त्रिशूल, कमंडल और डमरू शामिल हैं.

प्रतापगढ़ के धरियावाद पहुंचे सीएम गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, 'आज प्रतापगढ़ के धरियावद में कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासियों से मुलाकात की. इस दौरान उनके द्वारा मिले सद्भाव व स्नेह का आभारी हूं.'



भरतपुर: अपहरण कर 2 लोगों को जिंदा जलाने के एक आरोपी की कोर्ट में होगी पेशी

हरियाणा में 2 लोगों को जीप में जिंदा जलाने का मामला. हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर राजस्थान पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार. शनिवार को कोर्ट में पेश कर आरोपी को रिमांड पर लेगी पुलिस. पुलिस पूछताछ में हो सकेगा नया खुलासा.

मेवाड़ में अब कौन होगा चेहरा, गुलाब चंद कटारिया ने दिया जवाब

असम के राज्यपाल बनने के बाद उदयपुर पहुंचे गुलाब चंद कटारिया का बीजेपी ने भव्य स्वागत किया. वह 22 फरवरी को असम के गुवाहाटी में शपथ लेंगे. उदयपुर में एबीपी न्यूज से बात करते हुए उन्होंने बताया कि बीजेपी में यहां हजारों लाखों गुलाबचंद कटारिया जैसे कार्यकर्ता हैं. गुलाब चंद को मौका मिला इसलिए बड़ा बन गया, क्योंकि दूसरों को मौका नहीं मिला, लेकिन क्षमता उनमें भी है.

भरतपुर में खेत में मिला बच्ची का शव

भरतपुर के कामां में एक बच्ची का शव पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि बच्ची का शव खेतों में खड़ी फसल के बीच पड़ा मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इस मामले में हाईकमान करेगा फैसला- रंधावा

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने राजस्थान में 25 सितंबर को हुई विधायक दल की बैठक के समकक्ष हुई विधायकों की बैठक होने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस मामले में पार्टी हाईकमान को एक्शन लेना है. जब मुझे हाईकमान से कोई निर्देश मिलेगा तो मैं कार्रवाई करूंगा.

गौरक्षक के नाम पर लोगों को किया जा रहा टार्गेट-ओवैसी

हरियाणा में जुनैद-नासिर हत्याकांड पर एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि ये पूरा एक ग्रुप है, जो गौरक्षक के नाम पर लोगों को डराता है, टार्गेट करता है. उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा की सरकार इन्हें प्रोटेक्शन देती है.

बस और कार की टक्कर में एक शख्स की मौत

हनुमानगढ़ में एक प्राइवेट बस और कार की टक्कर में टाउन थाना क्षेत्र के मैनावाली गांव के पास ये हादसा हुआ है. वहीं इस दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है.

राजस्थान दौरे पर असदुद्दीन ओवैसी

एआईएमआई के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी आज से दो दिन तक राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. ओवैसी भरतपुर और टोंक में जनसभा को संबोधित करेंगे.

धूमधाम से मनाया जा रहा महाशिवरात्री का पर्व

राजस्थान समेत देशभर में महाशिवरात्री का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से ही भोले के दरबार में भक्त आना शुरू हो गए हैं.

बैकग्राउंड

Rajasthan News Today: महाशिवरात्रि महोत्सव आज देशभर में भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है.  मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. शिवरात्रि का पर्व हर साल फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इस बार प्रदोष का व्रत भी इसी दिन होने से  और अद्भुत संयोग बन रहा है, जिसे शनि प्रदोष व्रत कहा जाता है. महाशिवरात्रि के साथ प्रदोष का व्रत करने वाले भक्त की सभी इच्छा जरूर पूरी होती है. आज सुबह से ही शिव मंदिरों में भोले के भक्तों का तांता लगा हुआ है.


महाशिवरात्रि के दिन शनिवार भी है जो कि शनि को समर्पित होता है. ऐसे में महाशिवरात्रि व्रत के साथ शनि प्रदोष का होना दुर्लभ संयोग माना जाता है. जो कि शनि दोष को दूर करने में बेहद कारगर है. इस दिन सच्ची भक्ति और निष्ठा के साथ व्रत करने वालों से महादेव अवश्य प्रसन्न होते हैं और उनकी समस्त मनोकामना पूरी करते हैं. महाशिवरात्रि का यह पावन दिन हर तरह के शुभ और मांगलिक कार्य करने के लिए उत्तम माना जाता है.


महाशिवरात्रि और प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त
महाशिवरात्रि का चतुर्दशी तिथि की शुरूआत आज रात 8 बजकर 3 मिनट पर होगी और इसका समापन 19 फरवरी  को शाम 4 बजकर 19 मिनट पर होगा. शनिवार को चार प्रहर में शिव पूजा का विधान है प्रथम पहर पूजा समय - 18 फरवरी, शाम 6.16 से रात 9.28 बजे तक, द्वितीय पहर पूजा समय रात 9.29 से रात 12.40 बजे  तक, तृतीय पहर पूजा समय 19 फरवरी, रात 12.41 से 3.52 मिनट तक और चतुर्थ पहर पूजा समय 19 फरवरी, 3.53 बजे से सुबह 7.4 बजे तक होगा.
निशिता काल का समय 18 फरवरी रात यानी 19 फरवरी को 12.15 से 1.6 बजे तक रहेगा.


भूतेश्वर नाथ महादेव का मंदिर
जयपुर जिले में भगवान महादेव के कई प्रमुख मंदिर हैं और सभी मंदिरों की अपनी-अपनी अद्भुत कहानी है. ऐसे में आमेर की पहाड़ी में स्थिति भूतेश्वर नाथ महादेव मंदिर की भी बड़ी अनोखी कहानी है. इस मंदिर पर महाशिवरात्रि के दिन सुबह 6 बजे रात 11-12 बजे तक भक्तों की भीड़ जल चढाने के लिए उमड़ी रहती है. जानकार बताते हैं कि आमेर की पहाड़ी में बसे यह मंदिर चर्चा में रहता है. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर पर जो भी कुछ मांगता है उसे यहां के भूतेश्वर नाथ महादेव पूरा कर देते हैं. यहां आमेर, जयपुर, हरियाणा और दिल्ली से लोग दर्शन करने आते हैं. अपने तरीके का यह अकेला मंदिर है. यहां पर सावन के महीने में बड़ी भीड़ होती है. इस मंदिर पर लगभग 30 सालों लगातार जाने वाले दयाशंकर का कहना है कि इस मंदिर की महिमा बहुत निराली है. इस मंदिर की स्थापना कब हुई इसकी कोई जानकारी किसी के पास नहीं है.


चारों तरफ है जंगल
इस मंदिर के महंत सोनू पारीक का कहना है कि आमेर के चारों तरफ जंगल के बीच बसे इस मंदिर की बड़ी महिमा है. लेकिन इसकी स्थापना बताया जाता है कि जयपुर शहर के बसने से पहले की है. पहले यह मंदिर पहाड़ी के बीच में अकेले था. धीरे-धीरे इस मंदिर के बारे में लोगों को पता चला और यहां पर बड़ी भीड़ होने लगी. पहाड़ों और जंगलों के बीच वाला यह यहां का अकेला मंदिर है. इसकी बनावट देखकर लगता है कि मंदिर का मंडप और गुंबद 17वीं ही शताब्दी में बनाया गया हो. इसकी वास्तुकला उस समय में बनी इमारतों जैसी दिखती है. यहां के लोग बताते हैं धीरे-धीरे इसमें कई और निर्माण कराए गए. मंदिर की विशेषता यही है कि इससे गहरे और घने विशाल जंगल के बीच स्थापित किया गया है. पहाड़ों पर ट्रैकिंग के जरिए भी लोग यहां पर पहुंचते हैं और अब बड़ी भीड़ होने लगी है.


ये भी पढ़ें


Mahashivratri 2023: अद्भुत है पहाड़ी पर बने 2 हजार साल पुराने जयपुर के भूतेश्वर नाथ महादेव मंदिर की कहानी, सारी मनोकामना होती हैं पूरी

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.