Rajasthan News Highlights: सीएम अशोक गहलोत ने दिल्ली पहुंचकर मल्लिकार्जुन खरगे से की मुलाकात, कांग्रेस में अंतर्कलह पर कही ये बात

Rajasthan Breaking News Today Highlights: राजस्थान से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 18 Mar 2023 10:49 PM
CM गहलोत और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मुलाकात

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने सचिन पायलट से मतभेदों को लेकर कहा कि कांग्रेस में ऐसा कुछ नहीं है.





कोटा: फर्जी सिम जारी करने वालों को एटीएस ने किया गिरफ्तार

एटीएस की टीम ने कोटा जिले में फर्जी मोबाइल सिम जारी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया. टीम ने शनिवार को कोटा में पांच तथा जिले के सुल्तानपुर में एक मोबाइल एंटरप्राइजेज पर कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. टीम अब तक गिरोह के कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.  

कांग्रेस पार्षद दलपत मेवाड़ा के खिलाफ केस, मृतक पार्षद की पत्नी ने लगाया यह गंभीर आरोप

Beawar Councilor Suicide Case: राजस्थान की ब्यावर नगर परिषद में बीजेपी समर्थित पार्षद भागचंद फुलवारी के आत्महत्या मामले में पुलिस ने कांग्रेस पार्षद दलपत मेवाड़ा के खिलाफ केस दर्ज किया है. मृतक की पत्नी मंजू ने पार्षद मेवाड़ा पर भागचंद को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. यह केस दर्ज होने के बाद ब्यावर में सियासत गर्मा गई है.

नए जिलों की घोषणा के बाद कहीं आतिशबाजी तो कहीं विरोध प्रदर्शन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुक्रवार देर शाम को की गई नए जिलों की घोषणा के बाद कहीं खुशी तो कहीं आक्रोश देखा जा रहा है. अलवर जिले को तीन टुकड़ो में बांट दिया है, जिसमें बहरोड बानसूर नीमराना और आसपास के क्षेत्र कोटपूतली बहरोड जिले में चले जाएंगे. वहीं, खैरथल को अलग जिला बनाते हुए उसमे मुंडावर, किशनगढ़बास, तिजारा, भिवाडी और कोटकासिम को जोड़ा जा सकता है. इसके अलावा, अब अलवर जिले में अलवर ग्रामीण, रामगढ़, कठूमर, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, थानागाजी शामिल रहेंगे, लेकिन अलवर जिले से मुख्यतः भिवाडी तिजारा, नीमराना और बहरोड को जिला बनाने की मांग उठती रही है. लेकिन, अशोक गहलोत की इस घोषणा के बाद कही खुशी तो कही गम जैसे हालात नजर आ रहे हैं.

24 मार्च से मेवाड़ फेस्टिवल: राजस्थानी वेशभूषा में झूमेंगे विदेशी पर्यटक

उदयपुर में स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों के लिए 24 मार्च से तीन दिन खास होंगे, क्योंकि उदयपुर का सबसे अच्छा फेस्टिवल होने वाला है. यह है मेवाड़ फेस्टिवल जो 24 मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा. इसके लिए जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली है. बैठक में तय किया है कि तीन दिन तक क्या कार्यक्रम होंगे.

करौली: कैला देवी के दर्शन करने जा रहे 7 श्रद्धालु चंबल नदी में डूबे

राजस्थान के करौली जिले में स्थित कैला देवी माता के दरबार में चैत्र की नवरात्रि का लक्खी मेला लगता है. माता के दर्शन के लिए कई राज्यों से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. आज भी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के चिलांद गांव से 17 लोगों का जत्था पैदल ही कैला देवी माता के दर्शन के लिए आया था, लेकिन दरबार में पहुंचने से पहले ही सुबह करौली के मंडरायल थाना क्षेत्र में रोंधई गांव के पास छोई घाट में चंबल पार करते समय यह हादसा हो गया. पदयात्री चंबल नदी में फंस गए. श्रद्धालु जब डूबने लगे तो उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और कुछ लोगों को बाहर निकला, लेकिन तब तक 7 लोग पानी में डूब गए.

चूरू में बनेगा स्पोर्ट्स स्कूल

सीएम अशोक गहलोत ने एलान किया है कि राजस्थान विश्व विद्यालय, कॉमर्स कॉलेज के अपग्रेडेशन के लिए 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे. नावां में विधि कॉलेज होगा. संभाग स्तर पर खेल प्रबंधक का पद, चूरू में स्पोर्ट्स स्कूल बनेगा.

8 लोग चंबल नदी में डूबे

कैला देवी के दर्शन करने जा रहे आठ श्रद्धालु चंबल नदी में डूब गए. बताया जा रहा है कि ये घटना रोधई घाट के पास हुई.

राजस्थान की जनता को सौगात

राजस्थान विश्व विद्यालय, कॉमर्स कॉलेज के अपग्रेडेशन के लिए 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे. नावां में विधि कॉलेज होगा. संभाग स्तर पर खेल प्रबंधक का पद, चूरू में स्पोर्ट्स स्कूल बनेगा. महिलाओं के लिए बाजारों में पांच सौ सुलभ शौचालय खोले जाएंगे.

राजस्थान के कई इलाकों में बारिश

राजस्थान में मौसम बार-बार करवट ले रहा है. शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बिजली गिरने के बाद आज एक बार नागौर समेत कई शहरों में बारिश का दौर शुरू हो गया है.

जनमत के दबाव में लिया फैसला- सतीश पूनियां

नए जिले बनाने पर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि राजस्थान भौगोलिक रूप से बड़ा प्रदेश है, सबसे पहले नए जिले बनाने की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत ने हनुमानगढ़ और प्रतापगढ़ को जिला बनाकर की थी, अब कांग्रेस सरकार को जनमत के दबाव में यह फैसला लेना पड़ा, लेकिन प्रदेश की जनता झूठी घोषणाओं के बहकावे में नहीं आएगी, क्योंकि पेपर लीक, संपूर्ण किसान कर्जमाफी, बिगड़ी कानून व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार इत्यादि तमाम मुद्दों से प्रदेश का हर वर्ग प्रताड़ित है.

विधायक सुरेश मोदी ने सीएम गहलोत का जताया आभार

नीमकाथाना  को जिला बनाने के एलान करने के बाद एमएलए सुरेश मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात कर आबार जताया.

मंत्री-विधायकों को साथा!

सीएम अशोक गहलोत ने नए जिलों के एलान के साथ कई मंत्री, विधायकों और नेताओं को साधने की कोशिश की है. इसमें कई ऐसे नेता भी हैं जो पायलट समर्थक माने जाते हैं.

ये होंगे नए जिले

राजस्थान में अनूपगढ, ब्यावर, बालोतरा, डीग, डीडवाना, दूदू, गंगापुर सीटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपुतली, बहरोड़, खैरथल, फलोदी, सलुंबर, सांचोर, शाहपुरा और नीम का थाना नए जिले होंगे.

कुल कितने होंगे जिले और संभाग?

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नए जिलों और संभांगों के एलान के बाद अब प्रदेश में कुल जिलों की संख्या 50 होगी. साथ ही अब राजस्थान में कुल 10 संभाग होंगे.

बैकग्राउंड

Rajasthan News: राजस्थान के मुखिया सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने चुनावी साल में मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है. विधानसभा चुनाव से मुख्यमंत्री गहलोत ने 19 नए जिले और तीन नए संभाग बनाने की घोषणा की है. इस एलान के बाद अब प्रदेश में कुल जिलों की संख्या 50 होगी. साथ ही अब राजस्थान में कुल 10 संभाग होंगे. अब सवाल ये है कि ये नए जिले बनाने में आखिर कितना समय लगेगा.


लगेगा कितना समय?
दरअसल, क्षेत्रफल के लिहाज से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है. लगभग 3,42,239 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. देश के कुल क्षेत्रफल का 10.41 ​फीसदी हिस्सा है. वहीं जिलों को नोटिफाई किया जाएगा, जिसमें एक महीने का समय लग जाएगा. भवन आवंटित करने, मानव संसाधन को लगाने में दो महीने लगेंगे. ऐसे में अस्थाई तौर पर काम शुरू करने में कम से कम तीन माह का समय लग जाएगा.


वहीं जिला मुख्यालय बनाने से लेकर अन्य विभागों के कार्यालय बनाने में दो से तीन साल का समय लगेगा. जिला मुख्यालय के लिए जमीन आवंटित की जाएगी. उसके बाद भवन​ निर्माण के लिए ठेका दिया जाएगा, जिसके बाद काम शुरू होगा. इसे पूरा करने में दो से तीन साल लग जाते हैं.


इतने कर्मचारियों की होगी जरूरत
राजस्थान के पूर्व अतिरक्ति मुख्य सचिव अजित सिंह के मुताबिक, एक जिले में 35 से 40 विभाग होते हैं. एक विभाग में औसतन 12 ​कर्मचारी मान लिए जाएं तो सभी विभागों के लिए लगभग 400 से 500 स्टाफ की जरूरत पड़ेगी. 19 जिलों के लिए लगभग 10 हजार ​कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी. इनकी नियुक्ति करने में भी एक से दो साल का समय सामान्य तौर पर लग सकता है. 


कौन-कौन नए जिले बनेंगे?
राज्य में अनूपगढ, ब्यावर, बालोतरा, डीग, डीडवाना, दूदू, गंगापुर सीटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपुतली, बहरोड, खैरथल, फलोदी, सलुंबर, सांचोर, शाहपुरा और नीम का थाना नए जिले होंगे.


तीन नए संभाग
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एलान के बाद राजस्थान में तीन नए संभाग होंगे. इसमें बांसवाड़ा, पाली और सीकर नए संभाग होंगे. अब तक जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और बीकानेर संभाग थे.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: चुनाव से पहले सीएम गहलोत का बड़ा सियासी दांव, 19 नए जिलों और तीन संभाग का किया एलान, पढ़ें लिस्ट

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.