(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News Highlights: भिवानी कांड में थाना प्रभारी का वीडियो वायरल, बोले- 'सबूत मिटाने के लिए दो मुस्लिम युवकों को जलाया गया'
Rajasthan Breaking News Highlights: राजस्थान की ताजा खबरों और वीडियो के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ. हम आपके लिए लाएंगे लाइव अपडेट्स, वायरल वीडियो, ब्रेकिंग न्यूज और अन्य खबरें.
LIVE
Background
Rajasthan News Today: राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी गहलोत सरकार पर लगातार हमलावर है. वहीं अब उनकी पार्टी की ही विधायक दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) ने कानून व्यवस्था (Law and order) को लेकर अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रविवार को जोधपुर में राजीव गांधी थर्ड फेस लिफ्ट कैनाल योजनाओं के शिलान्यास के कार्यक्रम के दौरान दिव्या मदेरणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बदमाशों से सख्ती से निपटने को लेकर हिदायत दे डाली.
'प्रदेश की कानून व्यवस्था खस्ताहाल इसे सुधारा जाए'
जोधपुर की ओसियां विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा अपने दबंग अंदाज और बेबाकी से अपनी बात रखने को लेकर हमेशा से सुर्खियों में बनी रहती हैं. आज राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल योजना के शिलान्यास के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मंच से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में कहा कि जोधपुर की जनता को राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल योजना की सौगात देकर आपने बहुत ऐतिहासिक काम किया है, लेकिन प्रदेश की कानून व्यवस्था बहुत खराब है, इसे सुधारा जाना चाहिए. देखने लायक बात ये थी की मंच पर उस दौरान दिव्या मदेरणा के धुर विरोधी और गहलोत सरकार में मंत्री महेश जोशी भी मौजूद थे.
कानून व्यवस्था गृहमंत्री के अधीन आती है
ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बहुत खराब है. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति गृह मंत्रालय के अधीन आती है. हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास गृह विभाग है. प्रदेश व शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. कानून व्यवस्था खस्ताहाल में है. लॉ एंड आर्डर की पालना सख्ती से की जाए. उन्होंने कहा कि मैं तो यह चाहती हूं कि सीएम अशोक गहलोत बदमाशों से सख्ती से निपटें.
ये भी पढ़ें
राजस्थान पुलिस के खिलाफ BJP सांसद रंजीता कोली ने राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखा पत्र
भरतपुर के गांव घाटमीका के रहने वाले नासिर और जुनैद की अपहरण कर हरियाणा के भिवानी में जलाकर हत्या कर देने की शिकायत दर्ज होने के बाद राजस्थान पुलिस द्वारा नामजद आरोपियों की तलाश में जगह - जगह दबिश दे रही है. जानकारी के अनुसार, 16 - 17 तारीख की रात को राजस्थान पुलिस हरियाणा पुलिस के साथ नूह जिले के रहने वाले नामजद आरोपी श्रीकांत की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी थी.
भरतपुर: थाना प्रभारी का वीडियो वायरल, बोले- 'सबूत मिटाने को दो मुस्लिम युवकों को जलाया गया'
राजस्थान के भरतपुर जिले के जुनैद और नासिर की हरियाणा में लुहारू के पास जली अवस्था लाश मिली. इस मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं और रोजाना कुछ न कुछ नया सामने आ रहा है. भरतपुर के गोपालगढ़ थाने के थानाप्रभारी रामनरेश का एक चैनल द्वारा स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जो 3 दिन पुराना बताया जा रहा है. रामनरेश कहते हुए नजर आ रहे हैं कि सबूत मिटाने के लिए नासिर और जुनैद को जिन्दा जलाया गया है.
भिवानी कांड: बजरंग दल पर आरोप लगाने के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन
राजस्थान के भरतपुर में आज सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया है. भरतपुर जिले के पहाड़ी कसबे के घाटमीका गांव के नासिर और जुनैद की जलकर मौत के मामले में दर्ज कराइ गई एफआईआर में नामजद आरोपियों को बजरंग दल का बताया गया है.
असदुद्दीन ओवैसी और आप की एंट्री से BJP कर जाएगी खेल? कांग्रेस को नहीं लग पाएगा अंदाजा
राजस्थान में इस बार चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और ओवैसी की पार्टी बड़ा गेम करने की तैयारी में है. इससे ओवैसी और आप की एंट्री से बीजेपी खेल करने की तैयारी में है. राजस्थान की कुल 30 मुस्लिम बाहुल्य सीटें हैं. इनमें से पिछली बार कुल 8 सीटों पर कांग्रेस जीतकर आई है. ऐसे में जिन सीटों पर कांग्रेस कमजोर रही है, वहां पर ओवैसी की पार्टी मजबूती से डटने की कोशिश में है. वहीं आप भी प्रदेश में मजबूती से आगे आने की तैयारी में हैं.
'रिफाइनरी जल्द शुरू होगी, सीएम गहलोत इसपर राजनीति रोटियां न सेंकें'- केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि रिफाइनरी पर किसी तरह की राजनीति रोटियां नहीं सेंकें. रिफाइनरी जल्द तैयार होगी, तो युवाओं को रोजगार मिलेगा और प्रदेश विकास के नए आयाम छुएगा.