Rajasthan News Live: राजस्थान में आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी का गठन, हर गांव में बनेगी 11 सदस्यीय कमेटी
Rajasthan Breaking News Today Live: राजस्थान से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
राजस्थान के कई इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई है. कोटा में तेज बारिश हुई. सीकर क्षेत्र में 25 मिमी बारिश दर्ज की गई. नीमकाथाना क्षेत्र में भी ओले गिरे. अजमेर जिले में तेज बरसात के साथ ओले गिरे.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि हम राजस्थान में प्रदेश स्तरीय संगठन बनाने का काम शुरू कर चुके हैं. आज राज्य, लोकसभा और जिला स्तरीय 231 कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण हुआ.
भरतपुर जिले की नगर तहसील के गांव नगला राम रतन के रहने वाले आकाश सिंह का आईपीएल में चयन हो गया है. आकाश को चेन्नई सुपर किंग ने 20 लाख में खरीदा है.
गहलोत सरकार ने इस बार के बजट में चिरंजीवी योजना में बड़ा बदलाव कर दिया है. जो आज से 25 लाख तक का इलाज करवा जा सकेगा. जबकि अब तक मात्र 10 लाख रुपए तक का इलाज करवा जा सकता था. अब
राजस्थान में उज्ज्वला योजना वाले परिवारों को आज से 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलने की पूरी तैयारी की गई है. हर महीने री-फिलिंग के केवल 500 रुपए देने होंगे बाकी पैसा राज्य सरकार भरेगी.
राजस्थान में पहले 50 यूनिट तक बिजली मुफ्त थी लेकिन बजट घोषणा में इसे 100 यूनिट किया गया था. यह घोषणा आज से लागू हो गई है.
राजस्थान में आज से रबी सीजन के फसलों को बेचने के द्वार खुल जाएंगे. हालांकि, मार्च महीने में ही गेहूं की सरकारी खरीद प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसकी शुरुआत कोटा सम्भाग से 20 मार्च को शुरू की गई थी. उसके बाद से बाकी जिलों में आज से गेहूं की खरीद करने की जानकारी आई हैं. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर लिया है. जानकारी के अनुसार इस बार खरीद पूरी तरह ऑनलाइन होगी.
राजस्थान में आज से महिलाओं का रोडवेज किराया तो आधा होगा और साथ ही विशेष श्रेणी की बसों में जारी 30% किराए की छूट भी बरकरार रहेगी.
राजस्थान में महिलाओं के बस में सफर पर आधा किराया, बिजली का 100 यूनिट बिल माफ, महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलिंडर, किसानों को आनाज बेचने का पंजीकरण और चिरंजीवी योजना में हुए बदलाव का लाभ आज से मिलेगा.
राजस्थान के अजमेर में शुक्रवार को 6 घंटे तक भारी बारिश हुई, जिसके बाद कई जगह गाड़ियां बहती नजर आईं. सड़कों पर पानी भरने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ.
सवाई माधोपुर के कई इलाकों में देर रात बेमौसम बारिश होने से गेहूं की फसल खराब हो गई. कई जगह तो 50 फीसदी से ज्यादा फसलों को नुकसान हुआ है.
अशोक गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी की हत्या ही इसलिए हुई थी क्योंकि इंदिरा गांधी ने खालिस्तान नहीं बनने दिया था.
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शुक्रवार रात को मुख्यमंत्री निवास पर उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय किया गया.
बैकग्राउंड
Rajasthan News Today: राजस्थान सरकार ने जयपुर में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट से संबंधित मामले में चार आरोपियों को राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा बरी किए जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार इस मामले में विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दायर करेगी.
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शुक्रवार रात को मुख्यमंत्री निवास पर उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय किया गया. बैठक में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि 2019 के जिला न्यायालय के फैसले को पलटते हुए राजस्थान हाई कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, इसलिए वह जल्द ही उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दाखिल करेगी.
साथ ही, मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण में पैरवी के लिए नियुक्त अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेन्द्र यादव की सेवाएं समाप्त करने का निर्णय लिया. गहलोत ने ट्वीट किया, “उच्च स्तरीय बैठक में परीक्षण के बाद जयपुर बम विस्फोट के मामले में उच्च न्यायालय के निर्णय के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में अपील का फैसला लिया है. राज्य सरकार सर्वश्रेष्ठ वकील के माध्यम से पीड़ितों के साथ न्याय सुनिश्चित करेगी.”
राजस्थान हाई कोर्ट ने बुधवार को इस मामले में निचली अदालत का फैसला पलटते हुए उन चार आरोपियों को बरी कर दिया जिन्हें विशेष अदालत ने 2019 में फांसी की सजा सुनाई थी. उच्च न्यायालय ने 'खराब' जांच के लिए जांच एजेंसी को फटकार भी लगाई.
राजस्थान की विशेष अदालत ने 18 दिसंबर 2019 को इस मामले में आरोपी मोहम्मद सरवर आजमी, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सलमान और सैफुर्रहमान को दोषी माना था जबकि शाहबाज हुसैन को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त करार दिया था. राज्य सरकार ने शाहबाज हुसैन को बरी किए जाने के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. वहीं, चारों ने सजा के खिलाफ अपील दायर की थी.
उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति न्यायाधीश पंकज भंडारी और न्यायमूर्ति समीर जैन की खंडपीठ ने बुधवार को चारों आरोपियों को बरी करने का फैसला सुनाया. अदालत ने अपने आदेश में निचली अदालत द्वारा पांचवें व्यक्ति- शाहबाज हुसैन को बरी करने की भी पुष्टि की.
राजस्थान की राजधानी जयपुर में 13 मई 2008 को सिलसिलेवार हुए आठ बम धमाकों में कम से कम 71 लोगों की मौत हुई थी और 180 से अधिक घायल हुए थे. इन आठ सिलसिलेवार बम धमाकों ने जयपुर के परकोटे शहर को हिला दिया था. पहला धमाका चांदपोल हनुमान मंदिर और उसके बाद दूसरा सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर पर हुआ था. इसके बाद बड़ी चौपड़, जोहरी बाजार, छोटी चौपड़ और तीन अन्य स्थानों पर धमाके हुए थे.
बम साइकिल पर टिफिन बॉक्स में रखे गए थे. रामचंद्र मंदिर के पास से एक बम बरामद किया गया, जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया था. इस सिलसिले में एक अलग मामले पर सुनवाई जारी है.
ये भी पढ़ें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -